16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगा पड़ा तमंचे पर डिस्को, BJP विधायक चैंपियन के हथियारों का लाइसेंस रद्द

Kunwar Pranav Singh Champion पर कसा शिकंजा BJP MLA के तीन हथियारों का लाइसेंस रद्द बंदूक और शराब के साथ वायरल हुआ था चैंपियन का वीडियो

2 min read
Google source verification
Kunwar Pranav Singh Champion

महंगा पड़ा तमंचे पर डिस्को, BJP विधायक चैंपियन के हथियारों का लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली। बीजेपी के बंदूकबाज विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को विधायक kunwar Pranav Singh Champion के तीनों हथियारों का लाइसेंस ( weapon licenses ) निरस्त कर दिया गया। उत्तराखंड के खानपुर से विधायक चैंपियन का शराब और हथियारों के साथ डांस करने वीडियो वायरल हुआ था।

हथियार लहरा रहे थे चैंपियन

Haridwar जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस भेज जवाब मांगा गया है। वायरल वीडियो में कुंवर मुंह में पिस्तौल, एक हाथ में कार्बाइन और दूसरे हाथ में एक और पिस्तौल लिए डांस करते दिखे थे। खुलेआम हथियार दिखाने को लेकर जिला प्रशासन ने तीनों का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

बंदूक लहराने वाले बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव बोले- मेरे खिलाफ साजिश रची गई

पार्टी ने थमाया नोटिस

चैंपियन की गैर जिम्मेदाराना हरकत को लेकर भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को उन्हें निष्कासन के मुद्दे पर 10 दिन का नोटिस उन्हें भेजा गया है। हालांकि पहले खबर आई थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर विधायक को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।

उत्तराखंड: बंद हुआ ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पुल, जानिए क्या है कारण

निष्कासन पर BJP का यू टर्न

उत्तराखंड के बीजेपी प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने शुक्रवार की शाम कहा कि मीडिया के एक धड़े में खबरें चल रही हैं कि चैंपियन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। लेकिन, हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि निष्कासन पर फैसला विधायक के नोटिस पर जवाब देने के बाद लिया जाएगा।

भसीन ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी केंद्रीय नेतृत्व को चैंपियन के निष्कासन पर फैसला करने के लिए कहा है।

शराब, हथियार और विधायक जी के ठुमके

बता दें कि शराब और हथियार के साथ विधायक का डांस करता वीडियो वायरल होने के बाद प्रणव सिंह चौंपियन ने सफाई भी दी थी। 10 जुलाई को उन्होंने पूरे घटनाक्रम को साजिश करार दे दिया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में जो हथियार दिख रहा है, वे लाइसेंसी हैं और लोड नहीं हैं। मैं किसी की ओर इशारा नहीं कर रहा हूं और न ही किसी को धमकी दे रहा हूं। इसमें क्या अपराध है? क्या शराब पीना और लाइसेंसी बंदूक रखना अपराध है?