
मनसे प्रमुक राज ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात करते हुए
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ( Raj Thackeray ) ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मंदिर दोबारा खोलने से लेकर बढ़े हुए बिजली बिलों के मुद्दे पर चर्चा की। राज ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरे प्रतिनिधिमंडल ने अडानी और BEST के अधिकारियों से मुलाकात की थी, इसलिए बिजली के बढ़े बिल को लेकर मैंने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि- कंपनियां बिजली बिल कम करने के लिए तैयार हैं। राज्यपाल जल्द ही सीएम को बताएंगे और इस संबंध में फैसला लेंगे।
राज ठाकरे के साथ उनके साथ बेटे अमित ठाकरे और मनसे का एक प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद था। आपको बता दें कि मनसे प्रमुख प्रदेश में मंदिर खोलने की मांग कर चुके हैं। माना जा रहा है कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर अहम चर्चा हुई।
Published on:
29 Oct 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
