16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राज ठाकरे को कोई नुकसान पहुंचाएगा तो पूरा महाराष्ट्र जलेगा’, मुंबई में पोस्टर लगाकर MNS ने दी चेतावनी

महाराष्ट्र में सरकार और विपक्षी दलों के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। अब मुंबई में मनसे की ओर से एक पोस्टर चिपकाकर यह चेतावनी दी गई है कि यदि कोई राज ठाकरे को नुकसान पहुंचाता है तो पूरा महाराष्ट्र जलेगा।

2 min read
Google source verification
mns_leader_raj_thackeray.jpg

महाराष्ट्र की सियासी तपिश थमती नजर नहीं आ रही है। हनुमान चालीसा विवाद से महाराष्ट्र का राजनीतिक तापमान चढ़ा। बाद में महाराष्ट्र के मदरसों पर लगे लाउड स्पीकरों को बंद कराने की मांग के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे की एंट्री हुई। फिर एआईएमआईएम के सांसद ने औरंगजेब की क्रब पर चादरपोशी कर माहौल को और गरमाया। अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा के ऐलान से राज्य की राजनीति दिलचस्प मोड़ पर खड़ी हो गई है। इसी बीच सरकार और विपक्षी दलों के बीच पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है।

आज सुबह मुंबई के लालबाग इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक पोस्टर टांगकर सरकार को खुली चेतावनी दे दी है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि यदि कोई राज ठाकरे को नुकसान पहुंचाएगा तो पूरा महाराष्ट्र जलेगा। राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा से पहले यह पोस्टर चिपकाया गया है। बता दें कि बिहार, यूपी सहित उत्तर भारतीयों के खिलाफ हमेशा आग उगलने वाले राज ठाकरे यह ऐलान किया है कि वो जून में अयोध्या की यात्रा पर जाएंगे।

हिंदुत्व का नया चेहरा बनने की कोशिश में जुटे राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में उनके साथ MNS के सैकड़ों कार्यकर्ता भी रहेंगे। इसके लिए पुणे में मनसे कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। राज ठाकरे का पुणे दौरा भी शुरू हो रहा है साथ ही वहां पर वह जल्द ही अयोध्या जाने से पहले एक बड़ी सभा भी करने वाले हैं। हालांकि राज ठाकरे के अयोध्या यात्रा को लेकर बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह और मुंबई बीजेपी के नेता संजय ठाकुर ने विरोध किया है।

यह भी पढ़ेंः
मनसे व शिवसेना के पोस्टर विवाद में अयोध्या के राजू दास ने कहा महाराष्ट्र में हो ठाकरे परिवार की राजनीति

इससे पहले शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि शॉल ओढ़कर मुन्ना भाई अपने आप को बाल ठाकरे समझता है। इस बयान के बाद मनसे और शिवसेना खुलकर आमने-सामने आ गए। फिर मायानगरी सहित महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। मनसे के हालिया पोस्टर पर अभी सरकार से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ेंः

उद्धव ठाकरे ने एक ही भाषण में बीजेपी, मनसे, राणा दंपत्ति सभी को लपेटा