
अब केंद्र सरकार किसानों से करे बातचीत।
नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प के बाद केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया। केंद्र ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत दे दी है। केंद्र के इस फैसले का पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र का फैसला समझदारी भरा कदम है। केंद्र सरकार ने अपने विरोध में किसानों को लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की छूट देकर सही फैसला लिया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब कृषि से संबंधित कानूनों पर किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए केंद्र को तत्काल वार्ता शुरू करनी चाहिए। साथ ही किसान की समस्याओं को हल करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
सीएम ने की थी केंद्र से बातचीत की अपील
इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि दिल्ली सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति को टालने के लिए किसान यूनियनों से तुरंत बातचीत शुरू की जाए। उन्होंने कहा था कि इस समस्या का समाधान केवल बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।
Updated on:
27 Nov 2020 03:19 pm
Published on:
27 Nov 2020 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
