16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार का ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा कदम, सीबीआई मामले में मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। यह विवाद उस समय तूल पकड़ गया जब सीबीआई की टीम रविवार शाम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची।

2 min read
Google source verification
 Mamata Banerjee

मोदी सरकार का ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा कदम, सीबीआई मामले में किया जाएगा तलब

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। यह विवाद उस समय तूल पकड़ गया जब सीबीआई की टीम रविवार शाम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची। यहां कोलकाता की पुलिस ने टीम को बैठा लिया, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पश्चिम बंगाल में आज बजट भी पेश होना है। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी धरना स्थल से ही विधानसभा को संबोधित करेंगी। आपको बता दें कि ममता बनर्जी के साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी धरना स्थल पर मौजूद हैं।

दिल्लीः 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार

बनर्जी सरकार के खिलाफ बड़ा कदम

वहीं, केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया। ममता सरकार पर कमिश्नर से पूछताछ में बाधा डालने का आरोप है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से जवाब तलब करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से बातचीत की। जिसके बाद त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक को समन किया है।

कश्मीर: आतंकियों ने छात्रा के सिर में मारी गोली, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

चुनाव आयोग से मुलाकात

भाजपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल में पार्टी की रैलियों को अवरुद्ध करने समेत राज्य से संबंधित अन्य मुद्दों के लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और सांसद एस. एस. आहलुवालिया शामिल हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में पार्टी की रैलियों को लगातार अवरुद्ध करने का आरोप लगाती रही है।