30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-रूस के बीच एस-400 मिसाइल डील के साथ हुए अहम समझौते, पीएम बोले- संबंधों को मिलेगी नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत हुई है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल भी बैठक में शामिल।

2 min read
Google source verification
modi-putin

मोदी-पुतिन लाइव: हैदराबाद हाउस में बातचीत जारी, रुपया-रुबल से निकलेगी अमरीका की काट

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस में अहम मुलाकात हुई। भारत और रूस के बीच 8 समझौते पर हस्ताक्षर हुए। मुलाकात के बाद पीएम मोदी और पुतिन ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के रूस के साथ गहरे और अच्छे संबंध रहे हैं। इससे दोनों देशों को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी। मोदी ने कहा कि भारत और रूस की मैत्री अपने आप में अनूठी है। बता दें कि भारत और रूस ने एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम सौदे पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही दोनों देश ने अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

अंतरिक्ष में सहयोग समेत आठ समझौते हुए
मोदी-पुतिन की बैठक समाप्‍त होने के बाद बताया गया कि भारत और रूस के बीच एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली सौदे पर मोहर लग गई है। इसी के साथ इन कयासों पर भी विराम लग गया है कि कहीं अमरीका के दबाव में भारत इस सौदे को टाल न दे। इसके अलावा अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग समेत आठ अहम समझौते हुए। मिली जानकारी के अनुसार, रूस 2022 में भारतीय वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में भेजने में हर संभव मदद देगा। इसके साथ ही रक्षा, न्यूक्लियर एनर्जी जैसे कई मुद्दों पर भी समझौते को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा आज की बातचीत में अमरीका की ओर से ईरान से तेल आयात पर लगे रोक से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों से निपटने पर भी रणनीति तय हुई है।

रणनीतिक लिहाज से बैठक अहम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस की बातचीत को कई लिहाज से अहम माना जा रहा है। दोनों दिग्‍गज नेताओं की बैठक पर दुनिया की नजर लगी थीं।

डिनर पार्टी में हुए शामिल
बता दें कि रूस के राष्‍ट्रपति गुरुवार शाम को नई दिल्‍ली आ गए थे। उनकी आगवानी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हवाई अड्डे पर की थी। इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन सीधे लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास गए, जहां दोनों नेताओं ने आमने-सामने बैठक की। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया। बता दें कि इससे एक दिन पहले 19वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इसमें रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और व्यापार एवं उद्योग मंत्री डेनिस मंतुरोव शामिल हैं।