
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी बुधवार को पहले चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी रैलियां करेंगे। दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच नेताओं के बीच चुनावी बाजी मारने के लिए तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर (बुधवार) को 71 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतेाष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
Updated on:
27 Oct 2020 09:13 pm
Published on:
27 Oct 2020 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
