तेजिंदर मामले में Congress ने भी खोला अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा, जानिए क्या है कानून
कामयाब नहीं होंगे मंसूबेमोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी। https://t.co/h6x3I5iSe4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2022
आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली की घटना के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।
हमारे पुलिस बल पर यह कायराना हमला बेहद चिंताजनक है और 'मैं सीएम से आग्रह करता हूं कि इसकी जांच हो, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।' वहीं पंजाब पुलिस ने इस घटना को लेकर जो बयान दिया है उसके मुताबिक ये आतंकी घटना नहीं है। यानी पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले से इंकार किया है। वहीं धमाके की जांच के लिए NIA की टीम भेजी गई है।