
नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
हिरासत में लेने के बाद ईडी अफसरों ने कांग्रेस नेता शिवकुमार का मंगलवार देर शाम राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप कराया, जहां उनका ब्लड प्रेशर से काफी बढ़ा हुआ पाया गया।
फर्स्ट एड देने के बाद भी जब काफी देर तक उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं हुआ तो उनको रात 1.45 बजे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं, ईडी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का आक्रोश फूट गया, जिसको लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि ईडी हेडक्वार्टर का लॉकअप खाली न होने की वजह से मंगलवार रात को डीके शिवकुमार को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में रखा जाना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह उनकी रात हॉस्पिटल में गुजरी।
वहीं, डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन और नारेबाजी की।
यहां तक कि दिल्ली में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने रोना चीखना शुरू कर दिया और अपने कपड़े तक फाड़ लिए।
Updated on:
04 Sept 2019 11:28 am
Published on:
04 Sept 2019 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
