7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरे में कमलनाथ सरकार, विधानसभा स्पीकर ने मंजूर किए 16 बागी विधायकों के इस्तीफे

मध्य प्रदेश सियासी संकट के बीच सियासी उठापटक हो गई तेज विधानसभा अध्यक्ष ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए

less than 1 minute read
Google source verification
hhhh.png

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सियासी संकट के बीच सियासी उठापटक तेज हो गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं।

ऐसे में कमलनाथ सरकार पर संकट मंडरा गया है। माना जा रहा है कि कमलनाथ सरकार आज यानी शुक्रवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाएगी।

जिसके बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है।

बड़ी खबर: कोरोना वायरस की वैक्सीन की तलाश हुई पूरी, अमरीका में मिली दवा को दी गई मंजूरी

हालांकि अभी सभी विधायक बेंगलुरु में हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर नहीं करने पर सवाल उठाया था।

इसके चलते कोर्ट ने शुक्रवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। फ्लोर टेस्ट सदन में हाथ उठाकर होगा।

यानी विधायक हाथ उठाकर अपना मत देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए 20 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्देश दिया है।

कोरोना वायरस: विदेश में भारतीय नागरिक की पहली मौत, ईरान में संक्रमित शख्स ने तोड़ा दम

निर्भया को न्याय: पवन जल्लाद ने फांसी के लिए नापा दोषियों का वजन, लीवर खिंचते ही फंदे पर लटके पुतले

इस प्रकार कमलनाथ सरकार को अब हर हाल में बहुमत साबित करना होगा। अगर कमलनाथ बहुमत साबित नहीं कर पाए तो सरकार गिर जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक कोरोनावायरस के खतरे की बात कहते हुए स्थगित कर दिया था।

इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।