
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी सियासी जंग के बीच बीजेपी सांसद संजय काकडे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के करीब 45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। ये विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के कुल 288 में से शिवसेना के 56 विधायक हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर बयानबाजी तेज हो गया है। मंगलवार को दोनों तरफ के नेताओं ने बयाए दिए हैं। पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 50-50 फॉर्मूले में CM पद के दावे को ठुकरा दिया।
उसके बाद शिवसेना के संजय राउत ने पलटवार किया। संजय राउत का बयान आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय काकडे ने बड़ा दावा किया है है कि शिवसेना के 56 में से करीब 45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। ये विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। वह लगातार कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सरकार में उन्हें भी शामिल किया जाए।
सरकार में बने रहना चाहते हैं शिवसेना के मंत्री
दूसरी तरफ भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिवसेना के अब्दुल सत्तार विपक्ष में बैठने की बात कर रहे हैं। वो पहले कांग्रेस में थे इसलिए उन्हें ये आदत है। आज के समय में शिवसेना के सभी मंत्रियों को सत्ता में रहने की आदत है। इसलिए यह तय है कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ही CM होंगे।
काकडे का दावा है कि विधायकों की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि आप कुछ भी करिए, लेकिन हमें सरकार का हिस्सा बनाइए। हालांकि, बाद में जब संजय काकडे ने कहा कि ये सभी 45 विधायक एक ही बात कर रहे हैं कि शिवसेना और बीजेपी की सरकार बनाएं।
Updated on:
29 Oct 2019 03:31 pm
Published on:
29 Oct 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
