7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई भाजपा की उपाध्यक्ष बनीं अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, बोली- नहीं बनकर रहूंगी शोपीस

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया है।

2 min read
Google source verification
news

मुंबई भाजपा की उपाध्यक्ष बनीं अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, बोली- नहीं बनकर रहूंगी शोपीस

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई का उपाध्यक्ष बनाया है। पार्टी में नया पद भार संभालने वाली पूनम ने कहा कि राजनीति में शामिल अधिकांश महिलाओं की तरह वह केवल शोपीस बनकर नहीं रहेंगी। बल्कि एक कट्टर कार्यकर्ता बनकर उभरेंगी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने 2004 में भाजपा का दामन थामा था, लेकिन उस समय वह अन्य जिम्मेदारियों और काम की वजह से राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभा सकीं थी। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि उस समय उनके दोनों बच्चे काफी छोटे थे, लेकिन अब उनके साथ यह समस्या नहीं है और वह अब इन सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुकी हैं। पूनम ने कहा कि अब देश को उनकी जरूरत है और वह पूरी तरह से समर्पित होने को तैयार हैं। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष पूनम ने अपने शहर और फिर देश के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की।

जम्मू-माधोपुर बॉर्डर पर 4 संदिग्धों ने गन प्वाइंट पर हाईजैक की कार, पठानकोट जैसे हमले की आशंका

रफाल डील: राहुल के आरोपों पर दस्सू की सफाई, सीईओ बोले- अनिल अंबानी को हमने चुना और मैं झूठ नहीं बोलता

पूरा ध्यान राजनीति पर लगाना चाहती हैं पूनम

आपको बता दें कि 50 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स के साथ की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘त्रिशूल’ फिल्म में काम किया था, जो बॉक्स आॅफिस पर काफी सफल साबित हुई थी। बॉलीवुड में पूनम ढिल्लों ने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनकी सबसे सफल फिल्मों में नूरी, जय शिव शंकर और सोहनी महिवाल आदि शामिल हैं। हालांकि पिछले काफी समय से उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई थी, जबकि हाल ही में वह एक टीवी शो में दिखाई दी थीं। पूनम अब अपना पूरा ध्यान राजनीति पर लगाना चाहती हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने 2014 में भाजपा ज्वाइन कर ली थी, लेकिन काफी समय से वह राजनीति में सक्रिया भूमिका नहीं निभा रही थी।