
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। गोवा पहुंचते ही ममता एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। टीएमसी प्रमुख ने जहां गोवा पहुंचकर तीन मंदिरों को दर्शन के साथ पार्टी विस्तार के लिए भी अहम कदम उठा रही हैं। शुक्रवार को ममता बनर्जी ने नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु को तृणमूल कांग्रेस जॉइन करवाई। इसके अलावा टेनिस स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस ने टीएमसी की दामन थामा।
ममता, गोवा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहुंची हैं। उनके यहां पर एक के बाद एक प्रोग्राम हैं। वह तीन प्रमुख मंदिर भी जाएंगीं।
TMC के विस्तार में जुटी ममता बनर्जी गोवा में अपनी ताकत बढ़ाती नजर आईं। TMC के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि गोवा में जीते के लिए पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा तृणमूल कांग्रेस परिवार में नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु ने पार्टी जॉइन की है। वहीं टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा।
ममता ने शुक्रवार को मर्दोल में श्री महालसा नारायणी मंदिर, प्रियोल में मंगुशी मंदिर और कुंडिम में तपोभूमि मंदिर के दर्शन किए।
दरअसल महालसा नारायणी मंदिर और मंगुशी मंदिर दक्षिण गोवा में पोंडा के दो लोकप्रिय स्थल हैं। वहीं तपोभूमि मंदिर श्री दत्ता पद्मनाभ पीठ का गढ़ है, जो गोवा में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जाति भंडारी समाज की आध्यात्मिक सीट है।
केंद्र पर साधा निशाना
ममता बनर्जी गोवा ऐसे समय में पहुंची हैं जब कुछ महीने बाद यहां विधानसभा चुनाव होने हैं। गोवा पहुंची तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि मछली और फुटबॉल दो चीजें हैं जो बंगाल और गोवा को जोड़ती हैं।
उन्होंने कहा कि वह राज्य में केंद्र की ‘दादागिरी’ नहीं होने देंगी। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो वह राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए आई हैं और न ही गोवा की मुख्यमंत्री बनने के लिए।
बीजेपीः पर्यटन के लिए गोवा गई हैं ममता
वहीं ममता बनर्जी की गोवा यात्रा पर बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह निश्चित ही वहां पर्यटक के रूप जा सकती हैं और वहां की मनोहारी दृश्य का आनंद ले सकती हैं लेकिन उन्हें भाजपा को सत्ता से हटाने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गोवा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन का व्यस्त कार्यक्रम है। इसमें तीन प्रतिष्ठित मंदिरों का दौरा, मछुआरों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत और एक मीडिया सम्मेलन शामिल है। बता दें कि ममता राज्य के तृणमूल कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी।
Published on:
29 Oct 2021 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
