12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Namo9 Contest: दो मंत्रालय की दौड़ में आगे चल रही हैं स्मृति ईरानी, वोटिंग जारी

कांटेस्ट में देश की जनता स्मृति ईरानी को बना रही है एचआरडी मिनिस्टर सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार भी स्मृति को देना चाहती है जनता स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को 55,120 वोटों से दी है मात

3 min read
Google source verification
Smiriti irani

Namo9 Contest: 'नमो' की 'स्मृति' में इन रत्नों को जोड़ना चाहती है जनता, अमेठी की जीत ने जमाया है विश्वास

नई दिल्ली। 2014 से ज्यादा बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार एक बार फिर से सत्ता में लौट आई है। अब देर है शपथ की, जब नरेंद्र मोदी और उनका मंत्रीमंडल देश के सामने होगा। सवाल ये है कि आखिर उनके नौरत्नों में आखिर ऐसे कौन से चेहरे होंगे जो देश को आगे की ओर ले जाने में सक्षम होंगे। इसी सोच के तहत पत्रिका समूह ने Namo9 Contest की शुरुआत की। अपने इस अनोखे कॉन्टेस्ट में पत्रिका ने सरकार के नौ ऐसे अहम मंत्रालयों को चुना है, जिनका सीधा असर आप पर पड़ता है। आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में देश की जनता बढ़-चढ कर हिस्सा ले रही है। कॉन्टेस्ट में अब तक के जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें स्मृति ईरानी को देश की जनता काफी पसंद कर रही है। देश उन्हें सिर्फ एक मंत्रालय देने से खुश नहीं है, बल्कि उनपर ज्यादा विश्वास दिखाते हुए दो-दो मंत्रालयों का भार सौंपना चाहती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कांग्रेस के गढ़ अमेठी पर अपना कब्जा जमाने वाली स्मृति ईरानी को देश की जनता किन दो मंत्रालयों में देखना चाह रही है....

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी को ही नहीं जनता को भी भा रहे ये मंत्री, Namo9 Contest में अहम मंत्रालय की दौड़ में आगे

इन दो मंत्रालयों में स्मृति को चाहती है देश की जनता
Namo9 Contest में देश का जितना प्यार स्मृति को मिल रहा है वह किसी और को नहीं मिल रहा है। इसलिए देश की जनता है इस कांटेस्ट के जरिए बताया है कि स्मृति को एक नहीं बल्कि दो मंत्रालय मिलने चाहिए। ताकि वो देश के विकास में ज्यादा से ज्यादा भागीदार बन सके। कांटेस्ट से अब तक मिले रुझानों के अनुसार देश की जनता स्मृति जुबीन ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार देना चाहती हैं। स्मृति ईरानी ने 2014 में गठन हुए कैबिनेट में यही मंत्रालय सौंपा गया था। खास बात यह है कि स्मृति ईरानी ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला हुआ है। जिसके बाद 2018 में उनसे इस भार को हटाकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दिया गया था। यानी दोनों मंत्रालयों का स्मृति के पास पर्याप्त अनुभव है।

यह भी पढ़ेंः- अब नौरत्नों की खोज ! पत्रिका फ्लैशबैग NaMo9 कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें और जीतें लाखों के इनाम

दोनों मंत्रालयों के लिए स्मृति को मिले सबसे ज्यादा वोट
राहुल गांधी को अमेठी में हराने वाली स्मृति ईरानी को मोदी सरकार में एचआरडी मिनिस्ट्री और सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के लिए सबसे ज्यादा वोट दिए गए हैं। पत्रिका के Namo9 Contest में एचआरडी मिनिस्ट्री के लिए 17 फीसदी वोट मिले हैं। खास बात से है कि मोदी के तमाम नए और पुराने कद्दावर नेताओं को दरकिनार करते हुए देश की जनता स्मृति ईरानी को एचआरडी मिनिस्टर के तौर पर देखना चाहती है। वहीं बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की करें तो Namo9 Contest के शुरुआती रुझानों में स्मृति को बाकी नेताओं से ज्यादा 11 फीसदी वो मिले हैं। इन आंकड़ों से साफ नजर आता है कि देश की जनता स्मृति की इस जीत में दो रत्न जोडऩा चाहती है।

यह भी पढ़ेंः- पत्रिका फ्लैशबैग Namo9 कॉन्टेस्ट को लेकर भारी उत्साह, जल्दी चुनें अपने मंत्री

राहुल गांधी को दी 55 हजार वोटों से मात
2014 की कढ़वी यादों को भुलाते हुए इस बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट पर कढ़ी टक्कर दी। अंत में स्मृति ने अमेठी से राहुल की स्मृति को खत्म कर अपनी जीत का परचम लहरा दिया। 2019 लोकसभा चुनावों के परिणामों के अनुसार स्मृति ईरानी को 4,68,514 मत मिले। अमेठी में कुल मतों के हिसाब से स्मृति ईरानी को 49.7 फीसदी वोट मिले। जवाब में राहुल गांधी को सिर्फ 4,13,394 यानी 43.9 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा। स्मृति ईरानी के जीत के अंतर की बात करें तो वो 55,120 वोट बैठ रहा है। आपको बता दें कि अमेठी में स्मृति ईरानी दूसरी बार चुनाव लड़ रही थी। उनकी यह पहली जीत है। जबकि राहुल गांधी अमेठी से अपना चौथा लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे।