23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव परिणाम से एक दिन पहले NCP को झटका, जयदत्त क्षीरसागर शिवसेना में होंगे शामिल

जयदत्त क्षीरसागर ने विधायक पद से दिया इस्तीफा जयदत्त काफी समय से NCP से नाराज चल रहे थे महाराष्ट्र में शिवसेना का लगातार बढ़ रहा है कद

less than 1 minute read
Google source verification
Jaydutt Kshirsagar

मतदान से एक दिन पहले NCP को झटका, जयदत्त क्षीरसागर शिवसेना में होंगे शामिल

नई दिल्ली। 23 मई (गुरुवार) यानी कल लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। सबकी निगाहें चुनाव परिणाम और नई सरकार पर टिकी है। लेकिन, इसी बीच नेशनल कांग्रेस पार्टी ( NCP ) को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता जयदत्त क्षीरसागर ( Jaydutt Kshirsagar ) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वो शिवसेना ( shivsena ) का दामन थामेंगे।

पढ़ें- विरोधियों पर जुबानी जंग से दूर धर्मेंद्र ने राजनीति में पेश की मिसाल, जाखड़ के लिए उमड़ा प्यार

NCP नेता जयदत्त क्षीरसागर ने विधायकी पद से दिया इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, जयदत्त ने बुधवार को विधायकी पद से इस्तीफा दिया है और आज कभी वो शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। वह महाराष्ट्र के बीड़ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में अकेले एनसीपी विधायक थे। गौरतलब है कि जयदत्त क्षीरसागर हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके निवास मतोश्री पर मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि क्षीरसागर काफी समय से राकंपा से नाराज चल रहे थे, यह नाराजगी पार्टी द्वारा उनकी अनदेखी और उनके स्थानीय प्रतिद्वंदी धनंजय मुंडे को अधिक महत्व देने को लेकर है। यहां आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना ज्वाइन किया है।

पढ़ें- EXIT POLL से बिहार में सियासत गर्म, कुशवाहा की 'खूनी धमकी' पर JDU ने कहा- हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं

चुनाव परिणाम से पहले सियासी खेल शुरू

पिछले महीने ही शिवसेना ने कहा था कि चुनाव बाद आंकड़े जुटाने के लिए पीडीपी, नेकां और राकांपा को राजग का हिस्सा नहीं बनाया जाए। शिवसेना ने जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी की सराहना करते हुए ऐसा कहा था। अब देखना यह है कि लोकसभा चुनाव परिणाम में महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहता है।