
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान- डीजल-पेट्रोल को GST में लाने की चर्चा के लिए तैयार केंद्र
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को GST के दायरे में लाने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया हेै। वित्त मंत्री ने मंगलवार को कहा कि राज्य चाहें तो केंद्र डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर चर्चा को तैयार है। निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि उनको GST परिषद की बैठक में चर्चा से कोई गुरेज नहीं है, बस राज्य सरकार इसके लिए तैयार होनी चाहिएं।
आपको बता दें कि डीजल-पेट्रोल के दामों में पिछले एक साल से हुई बढ़ोत्तरी को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। वहीं, तेल की कीमत को कम करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार टैक्स कम करने के लिए एक-दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं। इसके साथ ही डीजल-पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की चर्चा भी जोर पकड़ी थी। माना जा रहा है कि जीएसटी में आने के बाद तेल के दामों में 25 से 30 रुपए की कमी देखने को मिल सकती है।
Updated on:
23 Mar 2021 06:50 pm
Published on:
23 Mar 2021 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
