
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दावा किया है। बुधवार शाम को पटना में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समय से पहले देश में लोकसभा चुनाव करा सकती है। मुख्यमंत्री ने यहीं से ग्रामीण कार्य विभाग की 6,680.67 करोड़ रुपए की 5,061 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। हालांकि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कामों की तारीफ भी की।
6,680.67 करोड़ के परियोजनाओं का उद्घाटन
CM नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर ग्रामीण विभाग की 6,680.67 करोड़ रुपए की 5,061 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग के इंजीनियरों और विभिन्न अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
कभी भी हो सकता है लोकसभा चुनाव
विभाग के इंजीनियरों और विभिन्न अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए, CM नीतीश ने कहा कि मुझे बताया गया है कि अधूरे काम जनवरी, 2024 तक पूरे हो जाएंगे। मैं कहूंगा, इससे पहले उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। आप कभी नहीं जानते कि चुनावों की घोषणा कब हो जाए।
पटना में होने वाली है विपक्षी नेताओं की बैठक
CM नीतीश ने कहा, चुनाव अगले साल नहीं, पहले भी हो सकते हैं। गौरतलब है कि विपक्षी एकता के नीतीश के प्रयासों के कारण ही भाजपा विरोधी नेता एक आम रणनीति तैयार करने के लिए अगले सप्ताह पटना आने वाले है। 2022 में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद से ही वह लगातार नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर हमलावर है। भाजपा से अलग होने के बाद से ही वह लगातार विपक्ष के नेताओं को एक मंच पर लाने की तैयारी में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: BJP के 18 राज्यसभा सांसद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सीतारमण से लेकर जयशंकर तक मोदी के इन मंत्रियों का नाम शामिल
मोदी सरकार पर पैसे न देने का लगाया आरोप
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मौजूदगी में नीतीश कुमार ने केंद्र पर पैसा नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर खर्च में अपना हिस्सा घटाकर 60 फीसदी कर दिया, जबकि 40 फीसदी राज्यों को वहन करने के लिए छोड़ दिया। ग्रामीण सड़क योजना अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 2000 में शुरू की गई थी, उस वक्त केंद्र पूरा खर्च वहन कर रहा था। लेकिन भाजपा ने अपने ही प्रधानमंत्री के शुरू किए गए काम के लिए पैसे नहीं दे रही है। वहीं, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि आजकल, कोई भी वाजपेयी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद नहीं करता है।
Published on:
15 Jun 2023 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
