6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल, सुशील मोदी ने कहा- जल्द ही बिहार भी JDU मुक्त होगा

पूर्वोत्तर भारत में जेडीयू को बड़ा झटका है। मणिपुर में उसके कुल 6 में 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस बड़े घटनाक्रम पर बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि 'बिहार भी होगा जेडीयू मुक्त'। इससे पहले भी बीजेपी जेडीयू को ऐसे झटके दे चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 03, 2022

Nitish Kumar’s JDU loses 5 of 6 MLAs to BJP in Manipur, Sushil Modi took a jibe on him

Nitish Kumar’s JDU loses 5 of 6 MLAs to BJP in Manipur, Sushil Modi took a jibe on him

मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। 5 विधायकों ने पाला तब बदला है जब शनिवार को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। चूंकि कुल में से दो तिहाई से अधिक ने पार्टी बदली है इसलिए ये स्विच वैध माना जाएगा। इस बड़े झटके पर अब बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है और कहा है कि बिहार भी जल्द ही जेडीयू मुक्त होगा।


बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, 'मणिपुर और अरुणाचल जैसे राज्य "JDU मुक्त" हो गए हैं। जल्द ही RJD सुप्रीमों बिहार से जेडीयू को मुक्त कर देंगे।' सुशील मोदी का जेडीयू मुक्त तंज नीतीश कुमार के 'बीजेपी मुक्त भारत' के नारे के जवाब में देखने को मिला है।


पटना में जेडीयू की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू के विधायकों में खुमुक्कम सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, अचब उद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे शामिल हैं। इस तरह से मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से अब बीजेपी के पास कुल 37 सीटें हो गई हैं। यहाँ इसइस साल मार्च में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे।

यह भी पढ़े- आजाद के बाद अशोक चव्हाण छोड़ सकते हैं कांग्रेस, बीजेपी जॉइन करने की अटकलें हुईं तेज

बता दें कि ये दूसरी बार है जब बीजेपी में पूर्वोत्तर में नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक शामिल हुए हैं। इससे पहले 2020 में अरुणाचल प्रदेश के सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। पिछले हफ्ते बचे हुए एक विधायक ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़े- Strong India: भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा