
Nitish Kumar’s JDU loses 5 of 6 MLAs to BJP in Manipur, Sushil Modi took a jibe on him
मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। 5 विधायकों ने पाला तब बदला है जब शनिवार को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। चूंकि कुल में से दो तिहाई से अधिक ने पार्टी बदली है इसलिए ये स्विच वैध माना जाएगा। इस बड़े झटके पर अब बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है और कहा है कि बिहार भी जल्द ही जेडीयू मुक्त होगा।
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, 'मणिपुर और अरुणाचल जैसे राज्य "JDU मुक्त" हो गए हैं। जल्द ही RJD सुप्रीमों बिहार से जेडीयू को मुक्त कर देंगे।' सुशील मोदी का जेडीयू मुक्त तंज नीतीश कुमार के 'बीजेपी मुक्त भारत' के नारे के जवाब में देखने को मिला है।
पटना में जेडीयू की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू के विधायकों में खुमुक्कम सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, अचब उद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे शामिल हैं। इस तरह से मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से अब बीजेपी के पास कुल 37 सीटें हो गई हैं। यहाँ इसइस साल मार्च में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे।
बता दें कि ये दूसरी बार है जब बीजेपी में पूर्वोत्तर में नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक शामिल हुए हैं। इससे पहले 2020 में अरुणाचल प्रदेश के सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। पिछले हफ्ते बचे हुए एक विधायक ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।
Updated on:
03 Sept 2022 09:33 am
Published on:
03 Sept 2022 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
