20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश कुमार बोले – किसी में दम नहीं कि वो एक भी भारतीय को देश से बाहर कर दे

  सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है। कुछ लोग नहीं चाहते कि सभी मिलकर रहें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Nov 05, 2020

nitish kumar

सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है।

नई दिल्ली। बिहार के किशनगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है कि वो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है। यही हमारी संस्कृति है।

हमारा काम सबको साथ लेकर चलना है

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह के दुष्प्रचार करते रहते हैं। लेकिन मैं पूछता हूं कि कौन किसको देश से बाहर करेगा? सब हिन्दुस्तान के हैं, सब भारत के हैं, कौन इसको बाहर करेगा साहब? जब से आपने सरकार चलाने का मौका दिया, हमने तो समाज में प्रेम का, भाईचारे का, सद्भावना का माहौल पैदा किया है। सबको एकजुट करने की हमने कोशिश की है। कुछ लोग चाहते हैं समाज में झगड़ा चलता रहे। कोई काम करने की जरूरत नहीं है। किसी भी भारतीय नागरिक के भारत छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।