scriptअविश्वास प्रस्ताव: सभी पार्टियों के लिए बोलने का समय तय, भाजपा को सबसे ज्यादा मिला वक्त | No Confidence Motion: Time alloted for All Parties in loksabha | Patrika News

अविश्वास प्रस्ताव: सभी पार्टियों के लिए बोलने का समय तय, भाजपा को सबसे ज्यादा मिला वक्त

locationनई दिल्लीPublished: Jul 19, 2018 07:06:52 pm

Submitted by:

Prashant Jha

वहीं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध और एनडीए के घटक दल AIADMK को 29 मिनट मिला है। जबकि भाजपा को 3 घंटे 33 मिनट दिया गया है। सबसे ज्यादा समय भाजपा को दिया गया है।

no confidence motion

अविश्वास प्रस्ताव: सभी पार्टियों के लिए बोलने का समय तय, भाजपा को सबसे ज्यादा मिला वक्त

नई दिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कल संसद भवन में चर्चा होगी। इसके लिए सभी पार्टियों को बोलने के लिए समय तय हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली पार्टी टीडीपी को सबसे पहले बोलने का मौका दिया जाएगा। टीडीपी को 13 मिनट में अपनी बात रखनी है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलने वाली पार्टी कांग्रेस को 38 मिनट तक का समय दिया गया है। जबकि त्रिणमूल कांग्रेस को 27 में अपनी बात समाप्त करनी है समाजवादी पार्टी को 6 मिनट का टाइम मिला है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध और एनडीए के घटक दल AIADMK को 29 मिनट मिला है। जबकि भाजपा को 3 घंटे 33 मिनट दिया गया है। सबसे ज्यादा समय भाजपा को दिया गया है।

https://twitter.com/hashtag/NoConfidenceMotion?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

गौरतलब है कि लोकसभा में शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान होगा। यानी पीएम मोदी शुक्रवार को लोकसभा में अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे। इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्‍हें कल अविश्‍वास प्रस्‍ताव के खिलाफ विश्‍वास मत हासिल करना होगा। जीत को लेकर सत्‍ताधारी गठबंधन और विपक्षी एकता के अपने अपने दावे हैं। यानी संख्‍या बल को लेकर खींचतान जारी है लेकिन ये बात साफ है कि मोदी सरकार कल लोकसभा में आसानी से विश्‍वासमत हासिल कर लेगी। मौजूदा वक्‍त में लोकसभा में 543 में से 535 सासंद निर्वाचित हैं। ऐसे में भाजपा को बहुमत हासिल करने के लिए महज 268 सांसद का समर्थन चाहिए होगा, जिसे मोदी सरकार आसानी से हासिल कर लेगी। भाजपा के पास खुद के 272 सांसद हैं।

अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में पार्टियां

टीडीपी के अविश्‍वास प्रस्‍ताव को विपक्ष के सासंदों का समर्थन हासिल हैं। अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले दलों में कांग्रेस , सपा, बसपा, आरजेडी, एनसीपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, सोशलिस्ट जनता, इंडियन यूनियन मुस्लिम,केरल कांग्रेस, टीएमसी, वाम दल और में तेलुगु देशम पार्टी शामिल है। टीएमसी और टीडीपी ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में वोट डालने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने टीडीपी को समर्थन देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि टीडीपी के एक सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने मतदान में शामिल नहीं होने की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो