28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियारों की कमी नहीं, हमारी सेना हर स्थिति से निपटने को तैयार: अरुण जेटली

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि देश में पर्याप्त हथियार और गोला-बारूद हैं और हमारी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

2 min read
Google source verification

image

Manoj Kumar

Aug 11, 2017

Defence Minister Arun Jaitely

रक्षा मंत्री अरूण जेटली।

नई दिल्ली। सिक्किम के डोकलाम में चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्रअरुण जेटली ने शुक्रवार लोकसभा में कहा कि देश में पर्याप्त हथियार और गोला-बारूद हैं। हमारी रक्षा तैयारियां पूरी हैं और हमारी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जेटली ने सदन में प्रश्नकाल में कहा कि हथियार और गोला-बारूद समेत रक्षा उपकरणों की क्षमता में वृद्धि एक सत्त प्रक्रिया है। देश में पर्याप्त हथियार मौजूद हैं और रक्षा तैयारियां पूरी हैं। इसे लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए।

हथियार निर्माण में बढ़ा रहे आत्मनिर्भरता
जेटली ने कहा कि हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भरता बढ़ाई जा रही है। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बताया कि रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए पिछले तीन वर्षों में भारतीय कंपनियों से 1.07 लाख करोड़ रुपए के 99 ठेकों तथा विदेशी कंपनियों के साथ 123142. 30 करोड़ रुपए के 61 ठेकों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

लगातार धमकी रहा है चीन
डोकलाम विवाद को लेकर चीन लगातार भारत को धमकी दे रहा है। वहीं चीनी विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि भारतीय सेना को पीछे हटाने के लिए चीन सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के पिछले दिनों एक लेख में कहा गया था कि चीन भारतीय सेना की तैनात को बहुत दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेगा। वह दो हफ्तों के अंदर छोटे स्तर का सैन्य ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, रक्षा मंत्री ने भी साफ कर दिया है कि भारतीय सेना अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री के मुताबिक भारत ने 1962 युद्ध से सबक लेते हुए अपनी सेनाओं को मजबूत कर लिया है।

भूटान बोला-झूठ बोल रहा चीन
इस बीच पड़ोसी देश भूटान ने चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें चीन ने कहा था कि भूटान ने मान लिया है कि डोकलाम उसका हिस्सा नहीं है। भूटान ने साफ कहा है कि डोकलाम को लेकर उसका पक्ष बिल्कुल साफ है। चीन का यह दावा गलत है कि डोकलाम चीन का हिस्सा है। हम पुराने बयान पर कायम हैं।