
असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं पीएम मोदी और अमित शाह
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बड़ी चुनौती दी है। सांसद ओवैसी ने कहा कि अगर मैं पीएम मोदी और अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वो मेरे सामने हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं। औवेसी ने कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस मिलकर भी हैदराबाद से चुनाव लड़ना चाहे तो भी वह उनकों नहीं हरा पाएंगी। बता दें कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इमरजेंसी के विरोध में देशभर में ब्लैक डे मनाने को लेकर भाजपा पर हमला बोला था। सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि इमरजेंसी के अलावा महात्मा गांधी की हत्या, 2002 में गुजरात में क्या हुआ, बाबरी मस्जिद विध्वंस और 1984 में सिखों का नरसंहार ये आजाद भारत में हुई दुनिया को हिला देने वाली घटनाएं थीं। इन घटनाओं को भी कभी नहीं भूलना चाहिए।
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने को लेकर भी तीखी बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि पीडीपी नीत जम्मू एवं कश्मीर सरकार से भाजपा के बाहर होने का फैसला और संभावित राज्यपाल शासन लागू होने से राज्य में हालात सामान्य नहीं होंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा था कि राज्यपाल शासन लागू होने के बाद भी हालात सामान्य नहीं होंगे..इससे अधिक दबाव पड़ेगा। भाजपा का वास्तविक एजेंडा अनुच्छेद 370 को रद्द करने का है। कोई भी कश्मीरी इसे मंजूर नहीं करेगा।
Published on:
30 Jun 2018 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
