28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूंह हिंसा पर ओवैसी ने हिंदू संगठनों को बताया जिम्मेदार, बोले- हिंसा के मास्टरमाइंड मोनू मानेसर…

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह जिले में हुए दंगे पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ऐसा होने देना भाजपा सरकार की साजिश का हिस्सा है। ताकि इसका चुनाव में फायदा मिल सके।

2 min read
Google source verification
 owaisi-told-hindu-organizations-responsible-for-nuh-violence

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुए सांप्रदायिक दंगों में अब राजनीति तेज हो गई है। हिंसा के बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा सरकार के एक्शन पर सवाल उठाए हैं। बता दें अब तक हिंसा में दो होमगार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दंगे की आग अब गुरुग्राम तक पहुंच चुकी है। सोमवार देर रात गुरुग्राम के एक मस्जिद में आग लगा दी गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और 2 लोग बुरी तरह जख्मी हैं। तनाव को कम करने के लिए नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रशासन ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।

मोनू मानेसर को भाजपा सरकार का समर्थन

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड और वॉन्टेड मोनू मानेसर खुला घूम रहा है। ओवैसी ने कहा कि मोनू ने ही दोनों समुदाय के बीच तनाव फैलाने के इरादे से एक वीडियो शेयर किया था, जिससे यह आग लगी। इसके बाद भी वह खुला घूम रहा है। इस दंगे में हिंदू संगठनों के भी शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर हिंदू समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वे नूंह जिले के मंदिरों में जुटें। इसी पर भगवा यात्रा निकाली गई थी। वहीं, हालांकि हरियाणा की सरकार ने इन दावों से इंकार किया है।


भाजपा के इशारे पर मोनू को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस- ओवैसी

सांसद असदुद्दीन ओवैसी इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने इशारों इशारों में ही भाजपा सरकार पर मोनू को बचाने का भी आरोप लगा दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस भाजपा सरकार के इशारे पर ही पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार नहीं कर रही है। गुरुग्राम में 19 साल के मौलाना की हत्या कर दी गई।

ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ऐसा होने दिया गया है ताकि चुनाव में उसका फायदा मिले। जब एक आरोपी ने वीडियो डाला था और लोगों से जुटने की अपील की थी तो सरकार को पहले से तैयारी करनी चाहिए थी। जुलूस में जनता के पास हथियार भी थे तो यह किसकी गलती है। कई बार ऐसी रैलियों में भड़काऊ गाने और नारे भी चलते हैं।

साजिश के तहत यात्रा पर हमला हुआ- अनिज विज

वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने ओवैसी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हर साल 1 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद की ओर से ऐसी रैली निकाली जाती है। कभी हिंसा नहीं होती थी और यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकलती थी। लेकिन इस बार साजिश के तहत यात्रा पर हमला हुआ, जिससे हिंसा भड़क गई।

प्रशासन शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है। दंगाईयों से सख्ती से निपटा जा रहा है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- टूरिस्ट विजा पर भारत आई लड़की ने फेसबुक फ्रेंड से की शादी, आधार कार्ड बनवाने की कोशिश में पकड़ी गई...