
नई दिल्ली। कांग्रेस के फायरब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( congress leader navjot singh sidhu ) को मनाने का दौर अब भी जारी है। दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री को मनाने पूर्व हॉकी खिलाड़ी और जालंधर से विधायक परगट सिंह ( MLA pargat singh ) उनके निवास पर पहुंचे। परगट सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बंद कमरे में करीब दो घंटे तक बातचीत हुई।
आपको बता दें कि 2 अगस्त शुक्रवार से पंजाब में विधानसभा सत्र ( punjab assembly session ) शुरू हो रहा है। ऐसे में परगट सिंह समेत कई विधायक चाहते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू इस सत्र में हिस्सा लें। यही वजह रही कि परगट सिंह होली सिटी स्थित सिद्धू के आवास पर उन्हें मनाने पहुंचे।
नवजोत सिंह सिद्धू और परगट सिंह के बीच मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया लेकिन सूत्रों की मानें तो परगट समेत कई विधायक चाहते हैं कि सिद्धू कल से शुरू हो रहे सत्र में हिस्सा लें। पिछले कुछ दिनों से लगातार कई विधायक सिद्धू को मनाने में जुटे हैं।
निजी मुलाकात थी
जब परगट सिंह से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये उनकी और नवजोत सिंह की निजी मुलाकात थी। इस दौरान किसी भी तरह की सियासी बातचीत नहीं हुई।
दो घंटे चली बातचीत में सिद्धू ने अपने सुरक्षा कर्मी ही नहीं आफिस स्टाफ तक को बाहर भेज दिया। वहीं, सिद्धू से मिलने आए उनके समर्थकों को भी दो घंटे इंतजार करना पड़ा।
आपको बता दें कि सिद्धू और परगट के बीच पुराना दोस्ताना है। पंजाब की रजानीति में सिद्धू ने परगट के लिए काफी फील्डिंग की है। यही नहीं पंजाब कैबिनेट में भी उनके लिए पिच तैयार करने वाले सिद्धू ही थे।
इससे पहले डॉ. राजकुमार वेरका भी सिद्धू को मनाने के लिए उनसे मिल चुके हैं।
दिल्ली में बढ़ेगा दखल
आपको बता दें कि राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि अब नवजोत सिंह सिद्धू का दखल दिल्ली की राजनीति में बढ़ने वाला है। दरअसल दिल्ली में शीला दीक्षित के निधन से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
यही वजह है कि कांग्रेस इस कमी को पूरा करने के लिए कद्दावर नेता को तलाशने में जुटी है।
ऐसे में सिद्धू कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि सिद्धू को पंजाब से लाकर दिल्ली का कमान सौंपनी की तैयारी की जा रही है।
सिद्धू के पंजाब विधानसभा सत्र में शामिल ना होना इस बात को और पुख्ता करता है कि अब सिद्धू का फोकस पंजाब से ज्यादा दिल्ली पर है।
Published on:
01 Aug 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
