scriptPegasus Espionage Controversy: Rahul Gandhi Said - Modi Govt Is Suppressing Voice Of Opposition In Parliament | पेगासस जासूसी विवाद: राहुल गांधी बोले- संसद में विपक्ष की आवाज दबा रही मोदी सरकार | Patrika News

पेगासस जासूसी विवाद: राहुल गांधी बोले- संसद में विपक्ष की आवाज दबा रही मोदी सरकार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2021 08:33:13 pm

Submitted by:

Anil Kumar

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि सरकार संसद में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने देश के लोगों के खिलाफ पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया है।

rahul-gandhi.jpg
Pegasus Espionage Controversy: Rahul Gandhi Said - Modi Govt Is Suppressing Voice Of Opposition In Parliament

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus Spyware), महंगाई, किसान प्रदर्शन समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और गंभीर आरोप लगा रही है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि सरकार संसद में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने देश के लोगों के खिलाफ पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन में पेगासस हथियार डाला है, जिसका इस्तेमाल भारत के लोकतंत्र की आत्मा को चोट पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.