25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी, वोट करने घरों से निकली ये दिग्गज हस्तियां

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे से मतदान जारी। चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता 989 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। अपने वोट का इस्तेमालन करने घरों से निकलीं विराट कोहली समेत कई दिग्गज हस्ती।

3 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

May 12, 2019

loksabha

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता 989 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन पर बने पोलिंग बूथ में अपने मत का इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि इस चरण में 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली में सात सीटों पर 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां 1.43 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।

क्रिकेटर से नेता बने पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने रविवार को यहां मतदान किया। गंभीर और उनकी पत्नी ने पुराना राजेंद्र नगर इलाके में मतदान किया। उनका कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी से त्रिकोणीय मुकाबला है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को मतदान करने के बाद मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। मतदान करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सभी को मतदान करने के लिए आना चाहिए और मैं सभी से ऐसा करने का आग्रह करता हूं।" विराट अपने भाई के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर रविवार को शताब्दी ट्रेन से अपने पैतृक शहर करनाल में मतदान करने के लिए रवाना हुए। खट्टर ने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए चंडीगढ़ से करनाल के लिए जा रहा हूं।" उन्होंने कहा कि मतदान के लिए काफी उत्साहित हूं और आप सबको भी पूरे जोश के साथ अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जाना चाहिए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिए।

दिल्ली के पूर्व सीएम और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन (पूर्व) के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

मध्य प्रदेश बीजेपी की भोपाल सीट से उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। उनके सामने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पांडव नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनाव 2019 का एक और चरण आ गया। आज छठे चरण में जिन मतदाताओं के संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, उन सभी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करता हूं।" उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युवा मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे।