29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक मंच पर एक साथ, एक समय पर होंगे PM और शरद पवार! प्रधानमंत्री को किया जाएगा सम्मानित

NCP: पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट ने लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। तिलक स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित तिलक ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification

पुणे

image

Prashant Tiwari

Jul 11, 2023

 PM and Sharad Pawar will be together on one stage modi will be honored

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद पार्टी चाचा और भतीजे दो धड़ों में बंट गई। चाच शरद विपक्ष के खेमे में चले गए। वहीं, भतिजा अजित पवार भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए। लेकिन अब जल्द ही शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में पहली बार मंच साझा करेंगे। पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट ने लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। तिलक स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित तिलक ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह पुरस्कार समारोह का 41 वां वर्ष और लोकमान्य तिलक की 103 वीं पुण्यतिथि है।

PM के सम्मान समारोह में आमने-सामने होंगे चाचा-भतीजा

रोहित तिलक ने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस सीएम एकनाथ शिंदे, डीप्टी CM देवेन्द्र फड़नवीस, डीप्टी CM अजित पवार और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे मौजूद रहेंगे। यानी कि चाचा से बगावत के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के मंच पर एक साथ शरद पवार और अजित पवार भी आमने-सामने होंगे।

कांग्रेस कार्यक्रम के विरोध में

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी को तिलक स्मारक सम्मान देने पर कांग्रेस पार्टी नाराज बताई जा रही है। पुणे कांग्रेस इकाई ने यह मुद्दा राहुल गांधी के सामने भी उठाया है। शहर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि मोदी तिलक की विचारधारा से कोसों दूर हैं। इसलिए PM मोदी तिलक परिवार की अप्रासंगिक पसंद है। रोहित तिलक पुणे कांग्रेस का हिस्सा हैं और पहले कसाबा से चुनाव लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: UCC का विरोध करेगी बीआरएस, मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक के बाद CM केसीआर ने लिया फैसला


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग