
पीएम मोदी के कार्यक्रम में जनता को आमंत्रित करने बाइक पर निकालेंगे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता , इन रास्तों से हो कर गुजरेगी रैली
PM Modi In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में सात जुलाई को होने वाली आमसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश संगठन पूरी तरह जुट चुका है। भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार को बाइक रैली निकालकर पीएम की सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि पीएम की सभा का आमंत्रण देने पश्चिम विधानसभा
क्षेत्र के सभी सातों संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रभातफेरी निकालकर हर घर तक अपनी पहुंच दर्ज कराई है। इसी कड़ी में गुरुवार 6 जुलाई को शाम चार बजे बजे दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रायपुर शहर में बाइक रैली निकालेंगे। रायपुर पश्चिम विधानसभा के करीब 1000 से अधिक कार्यकर्ता बाइक रैली में शामिल होंगे।
बाइक रैली दीनदयाल ऑडिटोरियम, पिकाडली होटल, कोटा, तेलघानी नाका, पहाड़ी चौक, भारत माता चौक, रामनगर, राठौर चौक, रामसागरपारा, तात्यापारा, पुरानी बस्ती, मोतीबाग, नगर निगम कार्यालय, बूढ़ातालाब, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक पहुंचेगी और शारदा चौक पर समाप्त होगी।
Published on:
06 Jul 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
