
दीपक बैज ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला
रायपुर। Deepak Baiz attacked PM Modi: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता की भूख में झूठ बोलकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा रहे है। बस्तर में प्रधानमंत्री ने फिर झूठ बोला कि धान केंद्र सरकार खरीदती है। जबकि धान खरीदी भूपेश सरकार अपने दम पर करती है। प्रधानमंत्री ने झूठ बोला कि वनोपज (CG Politics) केंद्र सरकार खरीदती है।
जबकि हकीकत यह है कि वनोपज राज्य सरकार खरीदती है और देश का 70 प्रतिशत वनोपज अकेले भूपेश सरकार खरीदती है। प्रधानमंत्री नगरनार संयंत्र नहीं बेचने के संबंध में कुछ नहीं बोले उल्टा विनिवेशीकरण का फायदा गिनाकर गए। इसका मतलब है (Pm Modi) मोदी सरकार बस्तर के लोगों के भावनाओं के खिलाफ नगरनार संयंत्र को बेचेगी। मोदी ने 15 साल के भ्रष्टाचार, कुशासन और बस्तर के शोषण के लिए बस्तर की जनता से माफी नहीं मांगा।
Published on:
04 Oct 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
