
नई दिल्ली। फ्रांस के बिआरित्ज में हुई G-7 की बैठक में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वतन वापस लौट आए हैं।
यहा चौंकाने वाली बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर बौखलाए पाकिस्तान की ओर दी गई धमकी के बावजूद पीएम मोदी ने पाकिस्तानी एयरस्पेस से ही स्वदेश वापसी की है।
आपको बता दें कि कश्मीर मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रणनीति के आगे पाकिस्तान बुरी तरह से पस्त हो गया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी 22 अगस्त को अपनी विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी ने इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और फ्रांस की यात्रा की।
फ्रांस में ही पीएम मोदी ने फ्रांस के बियारिट्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
इस बीच फ्रांस में आयोजित हुए 45वें जी-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी की यहां अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात हुई।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर बातचीत हुई, जहां भारत ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है कि इस मसले पर किसी तीसरे देश के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है।
यहां भारत का उस समय कूटनीतिक जीत हासिल हुई जब डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर न केवल मध्यस्थता के प्रस्ताव से इनकार कर दिया, बल्कि इसको भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा बताया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से भी सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को अभी 6 अन्य देशों के बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
फ्रांस में मिले पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, दोनों का यह वीडियो हुआ वायरल
Updated on:
27 Aug 2019 02:43 pm
Published on:
27 Aug 2019 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
