
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी दोबारा प्रचंड बहुमत हासिल करने में कामयाब रही। प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के विजय रथ पर सवार पार्टी ने न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि इतिहास भी रच डाला। अपनी और पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जनता का धन्यवाद करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार पीएम मोदी ने अपने जीत 4.79 लाख वोटों के अंतर से अर्जित की है। यही वजह है कि इस भव्य जीत का जश्न मनाने और जनता के प्यार का अभार व्यक्त करने पीएम मोदी अहमदाबाद से सीधे बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी पहुंच गए हैं। यहां राज्यपाल राम नाइक ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
काशी विश्वनाथ में करेंगे पूजा
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर अपने आगामी कार्यकर्म की जानकारी दी थी। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, ''मां से आशीर्वाद लेने कल (26 मई) गुजरात जाऊंगा। मुझ पर फिर से विश्वास जताने के लिए मैं काशी की महान भूमि के लोगों का आभार व्यक्त करने जाऊंगा। सोमवार को जनता का अभिवादन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
मोदी स्वागत की भव्य तैयारी
मोदी के अपने लोकसभा क्षेत्र में आने से पहले यहां भव्य तैयारियां चल रही है। फूल मालाओं से स्वागत तो होगा ही साथ ही लोकगीत और नृत्य के जरिये भी मोदी का भव्य स्वागत किया जाना है। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देना भी शुरू कर दिया है।
फिर होगा रोड शो
काशी का जनता का अभिवादन करने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर रोड शो करेंगे। पीएम मोदी सड़क के रास्ते पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जाएंगे। पीएम का काफिला शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरेगा। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खुद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम मोदी जहां से भी गुजरेंगे, वहां भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बल और विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं।
Updated on:
27 May 2019 10:12 am
Published on:
27 May 2019 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
