29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा अटैक के समय जिम कॉर्बेट पार्क में मोबाइल से तस्वीरें खींच रहे थे पीएम मोदी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पीएम दोपहर 2.30 बजे के आसपास कॉर्बेट नेशनल पार्क स्थित ढिकाला नामक स्थान पर पहुंचे। जबकि पुलवामा में आतंकी हमला 3 बजकर 10 मिनट पर हुआ। दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच पीएम मोदी कॉर्बेट पार्क की कई गतिविधियों में शामिल रहे।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Feb 22, 2019

pulwama terror attack

पुलवामा अटैक के समय जिम कॉर्बेट पार्क में मोबाइल से तस्वीरें खींच रहे थे पीएम मोदी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस समय पूरा देश पुलवामा हमले को लेकर सदमे में डूबा था, उस समय पीएम मोदी जिम कार्बेट पार्क में फोटो खिंचाने में मशगूल थे। आरोप है कि उस समय पीएम एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम जवानों की शहादत और ‘राजधर्म’ दोनों ही भूल गए।

कॉर्बेट पार्क भ्रमण की पूरी जानकारी

वहीं, पीएम मोदी पर लगे कांग्रेस के आरोप के बाद एक अंग्रेजी अखबार ने मोदी के कॉर्बेट पार्क भ्रमण की पूरी जानकारी छापी है। खबर में बताया गया है कि पुलवामा हमले के दिन यानी 14 फरवरी को पूरे दिन क्या किया। उत्तराखंड के एक अफसर के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम दोपहर 2.30 बजे के आसपास कॉर्बेट नेशनल पार्क स्थित ढिकाला नामक स्थान पर पहुंचे। जबकि पुलवामा में आतंकी हमला 3 बजकर 10 मिनट पर हुआ। सवाल यह है कि आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए क्या सुरक्षा एजेंसियां ने घटना की जानकारी पीएम को दी? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच पीएम मोदी कॉर्बेट पार्क की कई गतिविधियों में शामिल रहे।

विजिटर्स बुक में अपना मैसेज भी लिखा

इस दौरान उन्होंने पार्क के विजिटर्स बुक में अपना मैसेज भी लिखा। इसके बाद मोदी ने पार्क स्थित पुराने एफआरएच रेस्ट हाउस पहुंच वहां लंच किया और फिर थोड़े समय के लिए जंगल सफारी पर निकल गए। यहां तक कि उन्होंने यहां एक काले हिरन की अपने मोबाइल फोन से तस्वीर भी ली। फिर पीएम मोदी शूटिंग स्थल खिनानौली गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां से निकलने के बाद पीएम मोदी शाम 4.30 बजे पार्क से निकल मोबाइल के माध्यम से रूद्रपुर में एक रैली को भी संबोधित किया। वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया कि हमले की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी ने रूद्रपुर की रैली को कैंसल कर दिया था।

सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचे पीएम

रिपोर्ट में बताया कि खराब मौसम के चलते नेटवर्क समस्या के कारण पीएम को पुलवामा हमले की जानकारी 25 मिनट बाद मिली। सूत्रों के अनुसार हमले की खबर मिलने के बाद पीएम ने कुछ नहीं खाया और वह देर से हमले की सूचना मिलने से खासे नाराज दिखे और हवाई यात्रा कैंसल होने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचे।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग