14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Former cricketer Chetan Chauhan के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा भावुक मैसेज

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया चेतन चौहान के निधन से राजनीति और क्रिकेट जगत समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई

2 min read
Google source verification
Former cricketer Chetan Chauhan के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा भावुक मैसेज

Former cricketer Chetan Chauhan के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा भावुक मैसेज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government ) में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ( Former cricketer Chetan Chauhan ) का रविवार को निधन हो गया। चेतन किडनी संबंधी रोग ( Kidney disease ) से पीड़ित थे, जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल ( Medanta Hospital ) में भर्ती कराया गया था। इससे पहले चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव ( Chetan Chauhan Corona Positive )पाए गए थे। बताया जा रहा है कि रविवार को इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। चेतन चौहान ( Chetan Chauhan Death ) के निधन से राजनीति और क्रिकेट जगत समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने उनके निधन पर दुख जताया है।

भक्तों के लिए 4 महीने बाद खुला Mata Vaishno Devi का द्वार, श्रद्धालुओं को इस शर्त पर एंट्री

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। वह उनके निधन से काफी दुखी हैं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति उनकी संवेदना हैं। शांति।

Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में सामने आए Corona के 63,490 केस, 25.89 लाख हुए मामले

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने चेतन चौहान के निधन पर दुख जताया था। चौहान (73) योगी सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं,जिनका कोरोनावायरस से इस महीने निधन हो गया। आपको बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को, उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण का इस महामारी से निधन हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। चौहान एक प्रसिद्ध क्रिकेटर भी थे।

Delhi Government का बड़ा फैसला- मोहर्रम जूलूस व सार्वजनिक गणेश मूर्ति स्थापना पर रोक

Jharkhand: MS Dhoni के रिटायरमेंट पर क्या बोले उनके गृह राज्य के मुख्यमंत्री, बोली बड़ी बात

आईएनएस के अनुसार इसके अलावा प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मोहसिन राजा और राजेंद्र प्रताप ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की। राजनीति में शामिल होने से पहले चौहान एक जाने-माने क्रिकेटर थे। उन्होंने 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले और 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए। उनका उच्च स्कोर 97 था। साथ ही उन्होंने 7 वनडे खेली, जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए।