
तमिलनाडु। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन तमिलनाडु के कोवलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच आज फिर मुलाकात होगी।
इससे पहले शुक्रवार को जब जिनपिंग भारत पहुंचे थे तो पीएम मोदी ने उन्हें महाबलीपुरम के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया था। दोनों ने साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे थे और उसका भरपूर आनंद भी उठाया था।
जानें- क्या है प्लॉगिंग?
शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर मॉर्निग वॉक और एक्सर्साइज करते देखे गए। इसके अलावा मोदी ने प्लॉगिंग भी की। गौरतलब है कि प्लॉगिंग ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जॉगिंग करते हुए कचरा बीना जाता है।
पीएम ये भली भांति जानते हैं इस समय पूरे देश और दुनिया की नजरें महाबलीपुरम पर टिकी हुई हैं। पीएम ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए देश और दुनिया को स्वच्छता और अच्छी सेहत का संदेश भी दे दिया।
Updated on:
12 Oct 2019 06:24 pm
Published on:
12 Oct 2019 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
