scriptPM Modi Chittorgarh Visit Live : पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में भरी हुंकार, बोले - खुद गहलोत जी को भरोसा है वो जा रहे हैं | PM Narendra Modi Rajasthan Chittorgarh Visit Update Live Sanwaliya Seth darshan Chittorgarh Neemuch rail line general public meeting | Patrika News
live--icon/ Updated

PM Modi Chittorgarh Visit Live : पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में भरी हुंकार, बोले - खुद गहलोत जी को भरोसा है वो जा रहे हैं

PM Modi Chittorgarh Visit Update : पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर चित्तौड़गढ़ में नीमच-चित्तौड़गढ़ के दोहरीकरण और चित्तौड़गढ़-कोटा विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। अब चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले 21 अप्रैल 2019 को चित्तौड़गढ़ आए थे।

चित्तौड़गढ़Updated: October 02, 2023 03:45:29 pm

प्रमुख अपडेट
19699 days ago
पीएम मोदी की गारंटी, हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर
Read more
19699 days ago
कांग्रेस नहीं चाहती है महिलाओं को उनका हक मिले - पीएम मोदी
Read more
19699 days ago
पीएम मोदी का सवाल, उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया
Read more
modi_5_1.jpg

पीएम नरेंद्र मोदी

लाइव अपडेट
Auto Refresh
Oct 02, 2023 | 01:00 AM (IST)

पीएम मोदी की गारंटी, हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर

PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा। हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलेगा। आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है।

Oct 02, 2023 | 01:00 AM (IST)

कांग्रेस नहीं चाहती है महिलाओं को उनका हक मिले - पीएम मोदी

PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी अपमानित करने वाली बातें कर रहे हैं यह हम आए दिन देखते हैं। ये इस (महिला आरक्षण) कानून से नाराज़ हैं, ये नहीं चाहते कि महिलाओं को उनका हक मिले इसलिए जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं।

Oct 02, 2023 | 01:00 AM (IST)

पीएम मोदी का सवाल, उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया

PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, उदयपुर में जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और बिना किसी डर या खौफ के दर्जी का गला काट देते हैं। इस मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक नजर आया। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया, वोट बैंक की राजनीति की?।

 

Oct 02, 2023 | 12:50 PM (IST)

पीएम मोदी का वादा, राजस्थान में पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।

Oct 02, 2023 | 12:47 PM (IST)

जनता को अपने हाल पर छोड़ कांग्रेसी आपसी लड़ाई में रहे व्यस्त - पीएम मोदी

PM मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

Oct 02, 2023 | 12:44 PM (IST)

अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार में राजस्थान है टॉप - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?

Oct 02, 2023 | 12:35 PM (IST)

खुली जीप में नहीं आता तो भीड़ का अंदाजा नहीं होता - पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आते ही सांवलिया सेठ, भारत माता के जय के उद्घोष किए। पूरा मेवाड़ क्या सोच रहा है वह आज यहां चित्तौड़गढ़ में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं खुली जीप में नहीं आता तो मुझे पता नहीं चलता कि चित्तौड़गढ़ में इतनी भीड़ है। मौके पर वसुंधरा राजे, अर्जन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड सहित राजस्थान के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद हैं।

Oct 02, 2023 | 12:35 PM (IST)

राजस्थान की साख को पांच साल में गहलोत सरकार ने कर दिया तबाह - पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि जनता ने यह एलान कर दिया है कि राजस्थान बचाएंगे भाजपा सरकार लाएंगे। गहलोत सरकार पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की साख को पांच साल में गहलोत सरकार ने तबाह कर दिया है।

 

Oct 02, 2023 | 12:27 PM (IST)

सनातन के विरोधियों को कड़ा जवाब देगी मेवाड़ की वीर धरा - सीपी जोशी

भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मेवाड़ की वीर धरा सनातन के विरोधियों को कड़ा जवाब देगी। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर बरसे।

Oct 02, 2023 | 12:08 PM (IST)

उद्योगों का होगा विस्तार रोजगार के मिलेंगे अवसर - पीएम मोदी

चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने कहा, आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभियान चल रहा है। इससे उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है।

Oct 02, 2023 | 11:57 AM (IST)

बीते 9 वर्षों में बापू के मूल्यों को देश ने दिया बहुत अधिक विस्तार - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में आम जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, आज हमारे प्रेरणास्रोत बापू (महात्मा गांधी) और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया... बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है।

Oct 02, 2023 | 11:49 AM (IST)

दाराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर चार लेन सड़क का लोकार्पण

पीएम मोदी अजमेर बॉटलिंग प्लांट, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अतिरिक्त स्टोरेज भी समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दाराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर चार लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे, जिसका निर्माण 1,480 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है।

Oct 02, 2023 | 11:48 AM (IST)

यह प्लांट करेगा हर साल 86 लाख सिलेंडरों की बाटलिंग और वितरण

यह प्लांट हर साल 86 लाख सिलेंडरों की बाटलिंग और वितरण करेगा और इसके परिणामस्वरूप प्रति वर्ष सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों के संचालन में लगभग 0.75 मिलियन किमी की कमी आएगी, जिससे प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन सीओ2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी।

Oct 02, 2023 | 11:48 AM (IST)

मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित

चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पाइपलाइन का निर्माण लगभग 4,500 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। पीएम मोदी आबू रोड में एचपीसीएल का एलपीजी प्लांट भी समर्पित करेंगे।

Oct 02, 2023 | 11:41 AM (IST)

पीएम मोदी ने मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री मोदी ने सांवलिया जी मंदिर में हाजिरी लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक गेट के अलावा प्रवेश के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

Oct 02, 2023 | 11:11 AM (IST)

प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम मोदी की हुई अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी अगवानी की गई। राज्य सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री रामलाल जाट के अलावा प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक भवन भूषण, जिला प्रमुख ममता कंवर, मेयर गोविंद सिंह टांक, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजीपी संजय अग्रवाल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत भी मौजूद रहे। यहां से प्रधानमंत्री वायुसेना के ही हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए।

Oct 02, 2023 | 10:33 AM (IST)

हेलीकाप्टर के जरिए थोड़ी देर में चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी उदयपुर में डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकाप्टर के जरिए थोड़ी देर में चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। अंत में चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Oct 02, 2023 | 10:22 AM (IST)

पीएम मोदी करेंगे 7,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगे। पीएम राजस्थान में करीब 7,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.45 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

Oct 02, 2023 | 09:26 AM (IST)

पीएम मोदी पहले सांवलियाजी दरबार में लगाएंगे हाजिरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हेलीकॉप्टर से चित्तौडगढ़ स्थित प्रख्यात कृष्ण धाम श्रीसांवलियाजी पहुंचेंगे। हेलीपेड से वे सीधे सांवलियाजी के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाएंगे। प्रधानमंत्री वहां विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी सहित सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी देखरेख में ले लिया है।

Oct 02, 2023 | 09:30 AM (IST)

चार डोम में 90 हजार ज्यादा लोगों की व्यवस्था

जनसभा स्थल पर बनाए गए डोम में करीब 90 हजार से भी ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जनसभा स्थल पर जिस राह से प्रधानमंत्री की कार गुजरेगी, वहां डामर की सडक़ का निर्माण कराया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.