PM Modi Chittorgarh Visit Update : पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर चित्तौड़गढ़ में नीमच-चित्तौड़गढ़ के दोहरीकरण और चित्तौड़गढ़-कोटा विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। अब चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले 21 अप्रैल 2019 को चित्तौड़गढ़ आए थे।
चित्तौड़गढ़Updated: October 02, 2023 03:45:29 pm
पीएम नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा। हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलेगा। आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है।
PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी अपमानित करने वाली बातें कर रहे हैं यह हम आए दिन देखते हैं। ये इस (महिला आरक्षण) कानून से नाराज़ हैं, ये नहीं चाहते कि महिलाओं को उनका हक मिले इसलिए जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं।
PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, उदयपुर में जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और बिना किसी डर या खौफ के दर्जी का गला काट देते हैं। इस मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक नजर आया। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया, वोट बैंक की राजनीति की?।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।
PM मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
#WATCH राजस्थान: PM मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे... कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने… pic.twitter.com/oVeOp3Hh6P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है... मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है...… pic.twitter.com/xxqX2L3vSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आते ही सांवलिया सेठ, भारत माता के जय के उद्घोष किए। पूरा मेवाड़ क्या सोच रहा है वह आज यहां चित्तौड़गढ़ में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं खुली जीप में नहीं आता तो मुझे पता नहीं चलता कि चित्तौड़गढ़ में इतनी भीड़ है। मौके पर वसुंधरा राजे, अर्जन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड सहित राजस्थान के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि जनता ने यह एलान कर दिया है कि राजस्थान बचाएंगे भाजपा सरकार लाएंगे। गहलोत सरकार पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की साख को पांच साल में गहलोत सरकार ने तबाह कर दिया है।
भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मेवाड़ की वीर धरा सनातन के विरोधियों को कड़ा जवाब देगी। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर बरसे।
चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने कहा, आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभियान चल रहा है। इससे उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में आम जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, आज हमारे प्रेरणास्रोत बापू (महात्मा गांधी) और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया... बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है।
#WATCH आज हमारे प्रेरणास्रोत बापू(महात्मा गांधी) और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया... बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों… https://t.co/VydmWapHJf pic.twitter.com/UBmF8MYPJ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
पीएम मोदी अजमेर बॉटलिंग प्लांट, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अतिरिक्त स्टोरेज भी समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दाराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर चार लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे, जिसका निर्माण 1,480 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। pic.twitter.com/3Cvo0m7gfy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
यह प्लांट हर साल 86 लाख सिलेंडरों की बाटलिंग और वितरण करेगा और इसके परिणामस्वरूप प्रति वर्ष सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों के संचालन में लगभग 0.75 मिलियन किमी की कमी आएगी, जिससे प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन सीओ2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी।
चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पाइपलाइन का निर्माण लगभग 4,500 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। पीएम मोदी आबू रोड में एचपीसीएल का एलपीजी प्लांट भी समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सांवलिया जी मंदिर में हाजिरी लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक गेट के अलावा प्रवेश के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। PM मोदी ग्वालियर में जनहित की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। pic.twitter.com/znn6sGC4Aj
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी अगवानी की गई। राज्य सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री रामलाल जाट के अलावा प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक भवन भूषण, जिला प्रमुख ममता कंवर, मेयर गोविंद सिंह टांक, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजीपी संजय अग्रवाल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत भी मौजूद रहे। यहां से प्रधानमंत्री वायुसेना के ही हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए।
पीएम मोदी उदयपुर में डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकाप्टर के जरिए थोड़ी देर में चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। अंत में चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगे। पीएम राजस्थान में करीब 7,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.45 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हेलीकॉप्टर से चित्तौडगढ़ स्थित प्रख्यात कृष्ण धाम श्रीसांवलियाजी पहुंचेंगे। हेलीपेड से वे सीधे सांवलियाजी के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाएंगे। प्रधानमंत्री वहां विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी सहित सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी देखरेख में ले लिया है।
जनसभा स्थल पर बनाए गए डोम में करीब 90 हजार से भी ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जनसभा स्थल पर जिस राह से प्रधानमंत्री की कार गुजरेगी, वहां डामर की सडक़ का निर्माण कराया गया है।