
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आज 9 साल के अंदर दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री आज विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। वैसे बता दें कि इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी नीत NDA के पास बहुमत से ज्यादा वोट है खुद भाजपा के पास 303 सांसद है, जबकि बहुमत के लिए 272 सांसदों की ही जरूरत होती है।
मणिपुर के मुद्दे को लेकर विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि, इसके पास भी सरकार ने विधेयक रखना बंद नहीं किया और संसद में विधेयक रखती गई और बिल पास होते गए। हालांकि नियम ये कहता है कि अगर एक बार संसद ने अविश्वास प्रस्ताव मंजूर कर लिया तो पहले सरकार को बहुमत सिद्ध करना पड़ता है। उसके बाद ही कोई दूसरा काम हो सकता है। हां लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर कब वोटिंग होगा इसका अधिकार लोकसभा स्पीकर के पास होगा।
पीएम के 'मौन व्रत' को तोड़ने के लिए प्रस्ताव लाना पड़ा- कांग्रेस
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 8 अगस्त और 9 अगस्त को हो चुकी है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को प्रस्ताव पर बहस शुरू की जो बाद में विपक्ष और केंद्र के बीच तीखी बहस में बदल गई। गोगोई ने सदन में बोलते हुए कहा कि विपक्ष को पीएम के 'मौन व्रत' को तोड़ने के लिए प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने पीएम से तीन सवाल भी पूछे।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से पूछे तीन सवाल-
मणिपुर के CM को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया?
तीसरा सवाल - पीएम ने अभी तक मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया जब आपको गुजरात में राजनीति करनी थी तो आपने सीएम बदला और वो भी दो बार. जब उत्तराखंड में चुनाव हुए तो आपने कई बार सीएम बदले। जब त्रिपुरा में चुनाव करीब आ रहे थे तो आपने वहां भी सीएम बदल दिया. गोगोई ने मंगलवार को कहा, तो आप मणिपुर के सीएम को आशीर्वाद क्यों दे रहे हैं जिन्होंने खुद कबूल किया है कि उनकी वजह से खुफिया विफलता हुई थी।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को बंगला वापस मिलने पर रविकिशन ने बताया PM मोदी का बड़प्पन, कांग्रेस बोली- बंगला प्रधानमंत्री की संपत्ती नहीं
Published on:
10 Aug 2023 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
