Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS देशभक्ति की पाठशाला है, राहुल गांधी को समझने में बहुत देर लगेगीः Prakash Javadekar

राहुल गांधी खुद कांग्रेस की छवि खराब कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।

less than 1 minute read
Google source verification
prakash_javdekar

गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ।

नई दिल्ली। राहुल गांधी एक दिन पहले इमरजेंसी के मुद्दे पर बयान देकर भूल कर बैठे हैं। उनके इस बयान से बीजेपी को हमला बोलने का मौका मिल गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी और वीएचपी नेता आलोक कुमार के बाद पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्ति की पाठशाला। इस बात को समझने में राहुल गांधी को बहुत समय लगेगा। दुनियाभर में आरएसएस को उसकी भूमिका लोग और वैश्विक संस्थाएं सम्मान देती हैं। राहुल गांधी अपने बयानों से कांग्रेस की छवि को खराब कर रहे हैं।

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजरात में पिछले सप्ताह 6 नगर निगम के चुनाव सम्पन्न हुए। भाजपा को सभी 6 पर जीत मिली। कल 31 ज़िला पंचायतों के नतीजे आए। 2015 के चुनावों में इनमें से कांग्रेस 22 और बीजेपी केवल 9 पर जीती थी। लेकिन इस बीजेपी सभी 31 जिला पंचायतें जीतने में कामयाब हुई हैं। इस बार तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।