scriptराबड़ी के बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार, लालू को दी मीडिया के सामने बैठने की चुनौती | Prashant kishor Counterattack on rabri devi statement in Bihar | Patrika News

राबड़ी के बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार, लालू को दी मीडिया के सामने बैठने की चुनौती

locationनई दिल्लीPublished: Apr 13, 2019 11:21:21 am

Submitted by:

Mohit sharma

प्रशांत किशोर और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच जुबानी जंग।
जेडीयू नेता ने ट्वीट कर राबड़ी देवी के दावे को झूठा बताया है।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नराजगी जाहिर की है।

bihar

राबड़ी के बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार, लालू को दी मीडिया के सामने बैठने की चुनौती

नई दिल्ली। मौसम की गर्मी के साथ देश में सियासत का पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव के चलते नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप और तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। ताजा मामला बिहार से जुड़ा हुआ है। यहां जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच जुबानी जंग जारी है। दरअसल, राज्य में सत्ताधारी पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने राबड़ी देवी के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर ने उनके पति लालू प्रसाद यादव से मिलकर आरजेडी और जेडीयू के विलय का प्रस्ताव दिया था। प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्वीट कर राबड़ी के इस दावे को झूठा बताया है।

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज तमिलनाडु और कर्नाटक में करेंगे रैली

 

https://twitter.com/laluprasadrjd?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रशांत किशोर ने आरजेडी और राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि सरकारी पदों का दुरुपयोग और फंडों में धांधली मामले में दोषी अब सच के रक्षक बन रहे हैं। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नराजगी जाहिर की है।

जम्मू—कश्मीर: सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, शोपिंया में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर

प्रशांत किशोर ने ट्वीट में यह भी लिखा कि लालू यादव जब चाहें उनके साथ मीडिया के सामने बैठ सकते हैं, तब सार्वजनिक हो जाएगा कि उनके और आरजेडी अध्यक्ष के बीच क्या बात हुईं थी। आपको बता दें कि राबड़ी देवी ने शुक्रवार को दावा किया था कि जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आरजेडी में अपनी पार्टी के विलय सहित विभिन्न प्रस्तावों को लेकर उनके पति और आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद से कई बार मुलाकात की थी। राबड़ी ने कहा था कि उनके सभी सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी गवाह हैं। प्रशांत किशोर पांच बार 10 सकरुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे। इसके अलावा तेजस्वी के पूर्व सरकारी आवास पर भी आए थे।

पंजाब: ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी भी पहुंचे

गौरतलब है कि लालू यादव ने अपनी आत्मकथा ‘गोपालगंज टू रायसीना माइ पॉलिटिकल जर्नी’ में भी दावा किया है कि नीतीश ने महागठबंधन में वापसी के लिए कई बार अपने विश्वासपात्र प्रशांत किशोर को उनके पास दूत बनाकर भेजा था। प्रशांत किशोर ने हालांकि ऐसी किसी मुलाकात से इंकार किया है।

 

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो