25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा— एनआरसी ने लोगों को घर से बेघर किया

  19 लाख लोगों का नाम न होने पर पीके ने जताया आक्रोश कमियों का पुलिंदा है एनआरसी की लिस्‍ट एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी का इरादा नेक नहीं

2 min read
Google source verification
prashant_kishor.jpg

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने असम में एनआरसी की अंतिम लिस्‍ट में 19 लाख लोगों के बाहर होने पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि एनआरसी की सूची कमियों का पुलिंदा है। एनआरसी की अंतिम सूची ने लोगों को अपने ही घर से बेघर कर दिया हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) बिल का जेडीयू ने विरोध किया था। जेडीयू नेता केसी त्‍यागी के नेतृत्‍व एक दल भी असम गया था। केसी त्यागी ने अपनी रिपोर्ट में एनआरसी का विरोध किया था। प्रशांत किशोर के ट्वीट को भी इसी कड़ी का हिस्‍सा माना जा रहा है।

Video: आरिफ मोहम्‍मद खान बोले- केरल का राज्‍यपाल नियुक्‍त होना सौभाग्‍य की बात

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है इसका असर आने वाले दिनों में भाजपा और जेडीयू के सियासी संबंधों पर दिख सकता है।

बीजेपी की सहयोगी असम गण परिषद ने भी एनआरसी लिस्ट से बाहर हुए लोगों की संख्या पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह आंकड़ा और ज्यादा होना चाहिए था।

गिरिराज सिंह का अजीबोगरीब बयान, हम देश भर में गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगाएंगे

डेटा से हुई छेड़छाड़

वहीं असम बीजेपी ने फाइनल एनआरसी लिस्ट पर नाखुशी जाहिर की है। असम बीजेपी ने एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग की है। असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने एनआरसी की अंतिम सूची में जगह न बना पाने वाले लोगों की संख्या पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि फाइनल लिस्ट से बाहर किए गए लोगों के नंबर कुछ ज्यादा होने चाहिए थे। हमारे पास सबूत है कि डेटा से छेड़छाड़ की गई है।

एनआरसी सूची पर भड़कीं सीएम ममता बनर्जी, कहा- बीजेपी का असली चेहरा हुआ बेनकाब