
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ( AAP ) को मिली प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ) ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी की है।
सरकारी अधिसूचना ( Official notification ) के मुताबिक केजरीवाल के साथ ही राष्ट्रपति ने 6 विधायकों को मंत्री बनाए जाने का भी जिक्र किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections ) में अरंविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली हैं।
अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। केजरीवाल के साथ ही 6 मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रीपद की शपथ लेने वालों में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम के नाम शामिल हैं।
सरकारी अधिसूचना में जिक्र किया गया है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए राष्ट्रपति को बेहद खुशी हो रही है।
केजरीवाल की नियुक्ति शपथ ग्रहण के दिन से प्रभावी मानी जाएगी'
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को एक फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।
आप के एक सूत्र ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।
केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है।
Updated on:
15 Feb 2020 12:35 pm
Published on:
15 Feb 2020 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
