
केरल ( Kerala ) में सहयोगी पार्टी ने कांग्रेस के नेताओं ( Congress Leaders ) से अपील की कि वे अपनी सेक्युलर साख ( Secular Image ) को कम न होने दें।
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir Nirman ) और भूमि पूजन ( BHoomi Poojan ) एक ऐसा मुद्दा है जिसके विरोध और पक्ष दोनों में बोलना कांग्रेस ( Congress ) के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं। केरल का ताजा मामला कुछ ऐसा ही है। राम मंदिर भूमि पूजन ( Ram Mandir Bhoomi Poojan ) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) के ट्वीट से केरल में कांग्रेस ( Kerala Congress ) की सहयोगी पार्टी मुस्लिम लीग ( Muslim League ) नाराज हो गई है।
मुस्लिम लीग की नाराजगी से कांग्रेस में हलचल होना भी स्वाभाविक है। फिर इस बार तो मुस्लिम लीग ने बुधवार को पार्टी में एक प्रस्ताव पास किया जिसमें प्रियंका गांधी के बयान को अनुचित और गलत समय पर दिया गया बताया गया।
मुस्लिम लीग ने मल्लापुरम में पार्टी की इमर्जेंसी बैठक की। इस बैठक में लीग ने प्रस्ताव पारित करते हुए कांग्रेस के नेताओं से अपील की कि वे अपनी सेक्युलर साख को कम न होने दें। हम प्रियंका गांधी सहित इसके कुछ नेताओं के बयानों से दुखी हैं, जिन्हें हम अनुचित और गलत समय पर दिया गया मानते हैं।
प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता ईटी मोहम्मद बशीर ने आपत्ति जाहिर की थी। हालांकि लीग ने अपने नेताओं से भी कहा है कि वे इस मुद्दे पर स्वतंत्र रूप से अपनी राय न रखें।
विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम लीग की इस नाराजगी के दुष्प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस के कुछ बड़े नेता तुरंत उसे मनाने में जुट गए हैं। इसका असर दिखा भी है। कांग्रेस के इस कदम के बाद मुस्लिम लीग अपने रुख में भी कुछ नरमी के संकेत दिए हैं।
इसके बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने मुस्लिम लीग के नेताओं से बात की और कहा कि वे जल्दबादी में कोई फैसला न लें। जबकि विधानसभा चुनाव महज 9 महीने दूर हैं। इस घटाना से कांग्रेस के चिंतित नेताओं ने पार्टी हाई कमान से मुद्दे को शांत करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की।
प्रियंका ने क्या कहा था
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में कहा था कि भूमिपूजन कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बनेगा।
Updated on:
05 Aug 2020 09:47 pm
Published on:
05 Aug 2020 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
