
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly Election 2022 ) से पहले प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। कांग्रेस ( Congress ) छोड़ने के बाद अपनी नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Amrinder Singh ) ने सोमवार को एक और कदम बढ़ाया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में अपनी पार्टी ( पंजाब लोक कांग्रेस ) के कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही कैप्टन ने भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया।
चंडीगढ़ के सेक्टर 9 डी में स्थित दफ्तर का उद्धाटन करने कैप्टन खुद पहुंचे। बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने को लेकर अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अमित शाह से बात की है। हालांकि, सीटों पर समझौता होना बाकी है।
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक गर्मा गई है। कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को चंडीगढ़ में पहले पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ बीजेपी बल्कि ढींढसा की पार्टी संयुक्त अकाली दल के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा भी की।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना ही उनका अहम लक्ष्य है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के साथ ये चुनाव लड़ा जाएगा, इसको लेकर अमित शाह से बात भी हुई है, लेकिन अभी सीटों के बंटवारे पर बात होना बाकी है।
प्रेसवार्ता में कैप्टन ने कहा कि चुनाव में जीत हासिल करना लक्ष्य है लिहाजा पार्टी जिताऊ या मजबूत उम्मीदवारों को ही टिकट देगी। टिकटों को लेकर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के साथ विस्तार से चर्चा होना बाकी है।
बता दें कि शनिवार को अमित शाह ने भी कैप्टन की पार्टी के साथ पंजाब में चुनाव लड़ने को लेकर संकेत दिए थे। ऐसा पहली बार है बीजेपी की ओर से इस तरह का कोई बयान सामने आया। अब तक इशारों में ही वे इस बारे में बात करते आए हैं।
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया। कैप्टन ने ट्वीट किया कि 'पंजाब की समृद्धि और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, क्योंकि मैं अपने राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लेता हूं।'
Published on:
06 Dec 2021 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
