
पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता, आतंकी घटनाओं का बताया कारण
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतापुर कॉरिडोर को लेकर आए पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके राज्य में पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। पाकिस्तानी सशस्त्र बल यहां पर भारतीय सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान का निमंत्रण स्वीकार करने या करतापुर कॉरिडोर समारोह में शामिल होने का कोई ओचित्य नहीं बनता। आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से समारोह में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कैप्टन अमरिंदर सिंह व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोज सिंह सिद्धू को निमंत्रण भेजा है। खुद पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर इन नेताओं को भेजे गए निमंत्रण की पुष्टि की थी।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने से असमर्थता जताई है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के न्योते को तो स्वीकार कर लिया है, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया है। हालांकि सुषमा ने इसके लिए पाकिस्तान सरकार को शुक्रिया कहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में वो तो शामिल नहीं होंगी, लेकिन सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी जरूर शामिल होंगे। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्यास समारोह को लेकिन मिले निमंत्रण के लिए मैं पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने समारोह में अपनी मौजूदगी से इनकार करते हुए कहा कि भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी वहां मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पाक सरकार शीघ्र ही कॉरिडोर का निर्माण किया जाना सुनिश्चित करेगी, जिससे की भारतीय नागरिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में सकें।
इससे पहले पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस बार पाकिस्तान न जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे पाक सरकार से समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सरकार का अनुमति लेंगे।
Published on:
25 Nov 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
