
Pushkar Singh Dhami CM Of Uttarakhand Announced By Rajnath Singh
उत्तराखंड ( Uttarakhand ) विधानसभा चुनाव के नतीजों के 11वें दिन आखिरकार नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर उठा सस्पेंस खत्म हो गया। सोमवार को रक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने प्रदेश के नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि, पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami ) ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि सिर्फ 6 महीने कार्यकाल में ही पुष्कर धामी ने अपने कामकाज से गहरी छाप छोड़ी है। निश्चित रूप से वे आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे।
चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने जताया भरोसा
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार गए थे। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या पार्टी उन्हें दोबारा सीएम बनाएगी, क्योंकि उन्हीं के चेहरे पर पार्टी ने चुनाव लड़ा था। सोमवार को जब राजनाथ सिंह ने उनके नाम की घोषणा की तो साफ हो गया कि, धामी के हारने के बाद भी बीजेपी ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें - एन बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार बने मणिपुर के मुख्यमंत्री, राजभवन में ली शपथ
बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर हामी भर दी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री 24 या 26 मार्च को पद एवं गोपनियता की शपथ ले सकते हैं। साथ ही, कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सोमवार दोपहर ऑब्जर्वर मीनाक्षी लेखी के साथ पहुंचे राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसदों और विधायकों के बीच उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की। बैठक के बाद सिंह ने सीएम के नाम का ऐलान किया।
गुरमीत सिंह ने ली थी प्रोटेम स्पीकर की शपथ
इससे पहले, सोमवार सुबह राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इसके बाद, उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
गोवा में भी जारी है विधायक दल की बैठक
उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा में मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है। गोवा में BJP विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर, एल मुरुगन और गोवा राज्य चुनाव प्रभारी फडणवीस पार्टी कार्यालय पहुंचे। गोवा में भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे. केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए 5-5 के ग्रुप में विधायकों से रायशुमारी की है।
यह भी पढ़ें - कौन है संदीप पाठक? जिसे आम आदमी पार्टी भेज रही राज्यसभा
Published on:
21 Mar 2022 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
