
रफाल पर टि्वटर जंग जारी, राहुल ने फिर कहा- रक्षा मंत्री या तो सबूत दें या इस्तीफा
नई दिल्ली। सोमवार को जहां रफाल और एचएएल मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा हंगामा मचाया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच टि्वटर पर जंग जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर रक्षा मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीतारमण के पास दो ही विकल्प हैं। या तो वो सदन में एचएएल कॉंट्रैक्ट को लेकर सबूत पेश करें या इस बात की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें।
संसद में झूठ क्यों बोलीं रक्षा मंत्री
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टि्वटर पर लिखा है कि रफाल पर पीएम के झूठ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला। रक्षा मंत्री को संसद के सामने उन दस्तावेजों को रखना चाहिए जिसके तहत HAL को एक लाख करोड़ रुपए का सरकारी कॉंट्रैक्ट देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने की स्थिति में निर्मला सीतारमण को इस्तीफा दे देना चाहिए।
A,B,C... सीखने को कहा
इसके जवाब में राहुल गांधी के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के टि्वट का जवाब देते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि वास्तव में आपको ABC से शुरुआत करने की जरूरत है। आपके जैसे लोगों पर जनता को गुमराह करने का भूत चढ़ा हुआ है, जो बिना आर्टिकल पढ़े उसे कोट करते हैं।
सदन से राहुल मांगे माफी
रक्षामंत्री के रुख से साफ है कि इस मुद्दे पर भाजपा भी हमलावर हो गई है। भाजपा HAL के मामले में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने को लेकर राहुल से इस मामले में संसद में माफी मांग की कर रही है। भाजपा के सांसदों का कहना है कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलने के आदी हो गए हैं।
Published on:
07 Jan 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
