
कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर राहुल गांधी ने दी मोदी सरकार को सलाह
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि देशभर की नजर इस वक्त कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) पर टिकी हुई है। दरअसल भारत भी दुनिया के उन देशों में शामिल है जो कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार कर रहे हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ( Congress ) नेता और सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने मोदी सरकार ( Modi Govt ) को नसीहत दी है।
राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day 2020 ) से पूर्व शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार से इसके लिए एक सही रणनीति बनाने की अपील की है। आपको बता दें कि कोरोना काल में लगातार कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। फिर चाहे वो लॉकडाउन लागू करने को लेकर लिया गया निर्णय हो या फिर अनलॉक की नीति।
शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सलाह दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि - भारत कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाले देशों में एक होगा, ऐसे में एक सही रणनीति की जरूरत है ताकि वैक्सीन की उपलब्धता, कीमत और वितरण पर काम किया जा सके। भारत सरकार को जल्द से जल्द इसपर काम करना चाहिए।
कोरोना वायरस के दौरान मोदी सरकार की नीतियों को लेकर राहुल गांधी लगातार निशाना साध रहे हैं। कोरोना टेस्टिंग से लेकर लॉकडाउन लागू करने और खोलने तक राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सलाह भी दी और सवाल भी उठाए हैं।
एक बार फिर राहुल ने कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार को कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द से जल्द रणनीति बनाने के लिए भी राहुल ने नसीहत दे डाली है।
आपको बता दें कि देश में इस वक्त भारत बायोटेक के तहत कुल 12 सेंटर पर कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। कुछ जगह पहला फेज पूरा हो गया है और सितंबर के पहले हफ्ते से दूसरा फेज शुरू हो जाएगा।
इसके साथ ही देश में सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से भी बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन तैयार करने पर काम हो रहा है। हाल में कंपनी की ओर से दावा किया गया था कि वैक्सीन बनने तक इसके 10 करोड़ डोज तैयार हो जाएंगे।
Updated on:
14 Aug 2020 05:43 pm
Published on:
14 Aug 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
