scriptमॉब लिंचिंग को लेकर पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी कहा- ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया’ है | Rahul Gandhi on Alwar lynching: This is Modis brutal New India | Patrika News

मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी कहा- ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया’ है

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2018 03:32:33 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

Rahul

मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी कहा- ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया’ है

नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अलवर में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी के नए इंडिया को ‘क्रूर न्यू इंडिया’ करार दिया। साथ ही अलवर की हिंसा को लेकर कई गंभीर सवाल भी उठाते हुए राहुल ने सवाल किया है कि आखिर पीड़ित को अस्पताल ले जाने में तीन घंटे क्यों लग गए। राहुल गांधी ने कहा कि, ” ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया’ जहां मानवता को नफरत में बदल दिया जाता है, लोगों को कुचल दिया जाता है और मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। ” उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” अलवर में भीड़ की हिंसा के शिकार और मर रहे अकबर खान को छह किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने में पुलिसवालों को तीन घंटे लग गए, क्यों? वो रास्ते में चाय पीने के लिए रुके। ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया’ है, जहां नफरत इंसानियत की जगह ले रही है और लोग मरने के लिए छोड़ दिए जा रहे हैं।’ राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ ही एक अखबार की रिपोर्ट भी शेयर की। बता दें कि देशभर में लिंचिंग की घटनाओं पर राहुल गांधी ने सरकार पर आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान संसद में भी मुद्दा उठाया गया।
rahul
महेश शर्मा बोले कहीं भी भीड़ की हिंसा नहीं हो रही
बता दें कि अलवर मॉब लिंचिंग का मुद्दा संसद में भी गूंज चुका है। वहीं केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि देश में कहीं भी भीड़ की हिंसा नहीं हो रही है। उन्होंने दावा किया है केंद्र इस तरह की घटना के खिलाफ है। उधर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस गाय के नाम पर हिंसा करने वालों का साथ दे रही है। यह गौ रक्षक और पुलिस इसमें साथ है।
बड़ा बयानः गोतस्करी को लेकर ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, गाय तो सुरक्षित लेकिन…

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा अलवर का मामला?
अलवर में कथित गो रक्षकों की ओर से की गई अकबर खान की हत्या का मामला भी देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उसी याचिक को स्वीकार कर लिया,जिसमें राजस्थान सरकार और अधिकारियों पर सर्वोच्च अदालत के निर्देशों के उल्लंघन का आरोप
सर्वोच्च अदालत पहुंचा अलवर मॉब लिंचिंग केस, हरियाणा, यूपी और राजस्थान मामलों पर सुनवाई अगले महीने

क्या है मामला?
आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने रकबर ( अकबर के नाम से भी जाना जाता है ) को अस्पताल पहुंचाने की जगह बरामद गायों को पहले गौशाला पहुंचाने को तरजीह दी। यही नहीं, पुलिस ने खुद भी रकबर की पिटाई की। इसकी वजह से रकबर को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे की देरी हुई और उसकी मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो