28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी बताएं, वे हिंदू हैं या पारसी: विहिप

विहिप ने राहुल के मथुरा के बांके बिहारी मं दिर जाने के बाद यह सवाल किया है, विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने कहाकि राहुल के दादा फिरोज गांधी पारसी थे और परनाना जवाहर लाल नेहरू कश्मीरी पंडित थे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Sep 23, 2015

sonia gandhi and rahul gandhi

sonia gandhi and rahul gandhi

नई दिल्ली। विश्व हिंदू
परिषद(विहिप) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहाकि वह बताएं कि हिंदू हैं या
पारसी हैं? विहिप ने राहुल के मथुरा के बांके बिहारी मं दिर जाने के बाद यह सवाल
किया है।




विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने कहाकि राहुल के दादा
फिरोज गांधी पारसी थे और परनाना जवाहर लाल नेहरू कश्मीरी पंडित थे। इसलिए राहुल को
यह साफ करना चाहिए कि वे अपने नाना की विरासत के साथ हैं या फिर दादा की। उन्होंने
कहाकि राहुल गांधी के बांके बिहार मंदिर में जाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर
वे राजनीतिक लाभ के लिए ऎसा कर रहे हैं तो अपने पिता का हश्र याद करना
चाहिए।



जैन ने कहाकि राजीव गांधी ने भी अयोध्या से राम राज्य का वादा कर
चुनावी अभियान शुरू कर हिंदू समाज को अपनी निजी महत्वकांक्षा के लिए इस्तेमाल करने
का प्रयास किया था। वे इसमें बुरी तरह से विफल रहे थे और 1988 में लोकसभा चुनावों
में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें

image