नई दिल्ली। बीजेपी सरकार और एनएसए अजित डोभाल पर निशाना साधते साधते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बड़ी भूल कर गए। दरअसल राहुल दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद…मसूद अजहर ने… आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयर क्राफ्ट में ‘मसूद अजहर जी’ के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे।