17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह-उद्धव ठाकरे की मुलाकात का राज ठाकरे ने कार्टून बनाकर उड़ाया मजाक

राज ठाकरे ने ट्विटर पर अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर 'मीटिंग एंड मन की बात' शीर्षक के साथ कार्टून शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jun 08, 2018

 Thackeray cartoon

अमित शाह-उद्धव ठाकरे की मुलाकात का राज ठाकरे ने कार्टून बनाकर उड़ाया मजाक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में पड़ रही फूट को सुलझाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बीते दिनों मुलाकात हुई थी। मातोश्री में हुई इस बातचीत से कोई निष्कर्ष बेशक नहीं निकला लेकिन राजनीति जरूर गर्मा गई है। इस मुलाकात पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने हमला किया है। ठाकरे ने कार्टून के जरिए इस मुलाकात पर तंज कसा है।

शाह-उद्धव के मुलाकात पर तंज
राज ठाकरे ने सोशल साइट ट्विटर पर 'मीटिंग एंड मन की बात' शीर्षक के साथ कार्टून शेयर किया है। जिसमें अमित शाह और उद्धव ठाकरे एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के हाथों में चाकू है जो एक दूसरे के पीठ में घोपते दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी के बाद फडणवीस को परिवार समेत मारने की धमकी, नक्सलियों ने भेजा खत

बिगड़े संबंध बनाने गए थे शाह
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 'संपर्क से समर्थन' अभियान के तहत बुधवार को मुंबई आए थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा को नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया और उनसे संपर्क मांगा। इसके बाद बांद्रा पूर्व में देर रात ठाकरे के आवास 'मोतीश्री' में उनसे मुलाकात की। बीजेपी अध्यक्ष और शिवसेना अध्यक्ष के बीच ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली।

मुलाकात के बाद शिवसेना ने दिया झटका
मुलाकात के बाद भी शिवसेना ने भविष्य में होने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ने के फैसले को नहीं बदला। शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी को झटका देने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले सभी चुनावों के लिए फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिया है। कैसे कोई बाहरी आकर इसे प्रभावित कर सकता है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं ने यह विश्वास जताया है कि गठबंधन के दो पुराने साथी न सिर्फ 2019 लोकसभा चुनावों में बल्कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए हाथ मिलाएंगे।